Pune Crime | पुणे : दोस्त की हत्या के गुस्से में अपराधी की पत्थर से कुचलकर हत्या; दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार –  दोस्त की हत्या के गुस्से में अपराधी की पत्थर से कुचलकर हत्या (Pune Crime) करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन को पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। (pune crime criminal stoned to death in anger over friends murder three arrested along with two brothers)

इस मामले में सनी सुरेश बारंगले (उम्र 31, नि – भोर ), अमीर मोहम्मद मनेर (उम्र 26 ) और समीर मोहम्मद मनेर (उम्र 26, नि – नवीअली, भोर ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आनंद सांगले (नि – धनकवडी ) की हत्या हुई है। आनंद सांगले ने 2017 में आरोपी सनी बारंगले , अमीर मनेर और समीर मनेर के दोस्त की हत्या की थी। इसकी वजह से उनके बीच विवाद था।

3 अक्टूबर की मध्य रात्रि आरोपी सनी, अमीर व समीर शराब पीने बैठे थे. इसी दौरान आनंद और उसका दोस्त वहां पहुंचे। आनंद से सनी ने शराब की मांग करते हुए हंगामा किया। इस बात से गुस्से में आये तीनों ने आनंद के सिर पर पेवर ब्लॉक मारकर उसकी हत्या कर दी।

इस मामले में स्थानीय क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम मामले की सामानांतर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस नाइक अमोल शेडगे को जानकारी मिली कि तीनों फरार आरोपी कापूरहोल पुल के नीचे रुके है और वे बेंगलुरु जाने की तैयारी में है। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को कब्जे में ले लिया।

पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Superintendent of Police Dr. Abhinav Deshmukh), स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक शेलके (Police Inspector Ashok Shelke of Local Crime Branch) के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर रामेश्वर धोंडगे (Police Sub Inspector Rameshwar Dhondge), पुलिस सब इंस्पेक्टर अमोल गोरे (Police Sub Inspector Amol Gore), अमोल शेडगे, बालासाहेब खड़के, मंगेश भगत, पूनम गुंड ने की।

 

Web Title : pune crime criminal stoned to death in anger over friends murder three arrested along with two brothers

Twitter 

Pune News | पुणे में प्यून पद के लिए 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ; 214 पदों के लिए आया 39 हज़ार से अधिक आवेदन

LPG Cylinder Price Hike | रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी, जानें नए दाम

Digital Media | संपादक पत्रकार संघ का महाराष्ट्र कोविड योद्धा पुरस्कार घोषित