Pune Crime | पुणे के कर्वेनगर में कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर से डाटा एंट्री का कंप्यूटर चोरी 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination Center) के बंद होने का फायदा चोर ने उठाया है।  पुणे (Pune Crime) के वेक्सीनेशन सेंटर के दरवाजा का ताला तोड़कर चोर दवारा चोरी (data entry computer theft) करने की घटना सामने आई है।  यह घटना पुणे (Pune Crime) के कर्वेनगर (karvenagar) के शाहू कॉलोनी के योजना स्कूल में 23 और 24 अगस्त के दौरान घटी।

 

इस मामले में समर्थ सुभाष पवार (Samarth Subhash Pawar) (उम्र 20, नि – अष्टविनायक चौक, वारजे मालवाड़ी ) ने वारजे पुलिस स्टेशन  (Warje Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  पवार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार समर्थ पवार मनपा के हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) के मनपा स्कूल कोविड वेक्सीनेशन सेंटर (Municipal School Covid Vaccination Center) में नौकरी करता है।  फ़िलहाल वेक्सीनेशन बंद होने की वजह से यह सेंटर  बंद है।

वेक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) के लिए मनपा ने एक कंप्यूटर दे रखा है।  उसे स्कूल की सीढ़ियों के बगल के कमरे में रखा गया है।  वेक्सीनेशन सेंटर के बंद होने का फायदा उठाते हुए चोर ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर ने 50 हज़ार रुपए कीमत का कंप्यूटर और 1 हज़ार रुपए कीमत के ताले का बॉक्स सहित कुल 51 हज़ार का माल चुरा लिया। वारजे पुलिस (Warje Police) मामले की जांच कर रही है।

 

 

Aurangabad Crime | औरंगाबाद में युवती ने शादी करने से कर दिया इंकार ; गुस्से में युवक ने किया विकृत कार्य

Pune Crime | पुणे के धनकवडी में महिला को वडापाव की तलब पड़ी महंगी, चोर ने पर्स के 8 लाख के गहने पर हाथ साफ किया