Pune Crime | पुणे के स्वारगेट के मुकुंदनगर में हाई प्रोफाइल परिवार दवारा बहू की प्रताड़ना; प्रीतम हसमुख जैन सहित चार लोगों पर केस दर्ज 

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : स्वारगेट (Pune Crime) के पास मुकुंदनगर परिसर में एक हाई प्रोफाइल परिवार पर बहू के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना (torture) रने का आरोप लगा है।  इस मामले में स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  बेटा पैदा करने के लिए इस महिला को प्रताड़ित (Pune Crime) किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

इस मामले में प्रीतम हसमुख जैन (Pritam Hasmukh Jain), विद्या जैन (Vidya Jain), हसमुख जैन (Hasmukh Jain) और प्रशांत जैन (Prashant Jain) (सभी नि -पूर्णिमा टॉवर, शंकर सेठ रोड, पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में 27 वर्षीय महिला ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला (victim woman) की प्रीतम के साथ 2017 में शादी हुई थी।  शादी के बाद पति, सास-ससुर और देवर दवारा शादी में मान-सम्मान नहीं मिलने को लेकर महिला को अपमानित कर उसके साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा था।  साथ ही महिला को बेटा पैदा करने के लिए विभिन्न लोगों दवारा जो सलाह दी जाती थी उस पर अमल करने के लिए धमकाया जाता था।

सलाह नहीं मानने पर प्रीतम जैन की दूसरी शादी कराने की धमकी दी गई थी। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।  मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर विद्या साबले (Police Sub Inspector Vidya Sable) कर रही है।

 

 

Pune Crime | पति का पत्नी की रिश्तेदार से प्रेम संबंध, पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम ; पुणे के विश्रांतवाड़ी के टिंगरेनगर परिसर की घटना

Pune Crime Branch Police | पुणे के वेदांती  फैमिली गार्डन रेस्टोरेंट  के पास शातिर अपराधी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई