Pune Crime | पुणे के हिंजवडी में बैंक बैलेंस नहीं होने के बावजूद दिया ढाई करोड़ का चेक ; ठगी मामले में एक पर FIR 

पुणे (Pune News)/हिंजवडी (Hinjewadi News), 21 अगस्त : कंपनी का पार्टनरशिप बेचने की बात कहकर बैंक बैलेंस (Pune Crime) नहीं होने के बावजूद ढाई करोड़ का चेक देकर ठगी (Fraud) करने की घटना (Pune Crime) हिंजवडी से सामने आई है।  इस मामले एक एक व्यक्ति के खिलाफ हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) में केस दर्ज किया गया है। यह घटना फरवरी 2020 से 19 अगस्त 2021 के बीच बी हाइव रेस्टोरेंट एंड बार हिंजवडी (Highway Restaurant & Bar Hinjewadi) में घटी है।

 

इस मामले में अनंत रामचंद्र कालकुटे (Anant Ramchandra Kalkute) (उम्र 52, नि – बी-9, निकाश स्काइज, सोमेश्वरवाड़ी, पाषाण )  ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। कालकुटे की शिकायत पर पुलिस ने पराग राकेश आनंद (Parag Rakesh Anand) (नि – 11 /9 अतुल पार्क, मंगलदास नायलोरे रोड, कोरेगांव पार्क, पुणे) के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार साईंराम हॉस्पिटैलिटी एल एल पी दवारा अनंत कालकुटे ने आरोपी आनंद ने अपने बी हाइव रेस्टोरेंट एंड बार हिंजवडी के होटल के बिज़नेस में उसने और उसके दोस्तों ने निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।  उनके साथ पार्टनरशिप का करार किया। होटल नहीं चलने की वजह से शिकायतकर्ता ने पार्टनरशिप से बाहर होने का निर्णय लिया।

इसके बाद आरोपी पराग आनंद ने कंपनी की पार्टनरशिप बेचने की बात कहकर ढाई करोड़ रुपए का चेक दिया।  बैंक में बैलेंस (bank balance) नहीं होने के बावजूद चेक दिए जाने के कारण वह बाउंस कर गया।

आरोपी ने जान बूझकर ठगी करने के उद्देश्य से बैंक बैलेंस नहीं होने के कारण ढाई करोड़ का चेक दिया।  करारनामा कर ठगी की।  मामले की जांच हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी से शॉकिंग करने वाली खबर ! पति ने पत्नी को दिया पागल होने की गोलियां

Pune Crime | पुणे के स्वारगेट के मुकुंदनगर में हाई प्रोफाइल परिवार दवारा बहू की प्रताड़ना; प्रीतम हसमुख जैन सहित चार लोगों पर केस दर्ज