Pune Crime | पुणे के बड़े व्यवसायी से 7 करोड़ की फिरौती की मांग ;कोरेगांव पार्क में अमन दुग्गल के खिलाफ FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | शारीरिक व मानसिक तंदरुस्ती के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देने वाली कंपनी को लेकर बदनाम करने वाला वीडियो यू ट्यूब पर डालकर कंपनी संचालक से 7 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में जीतेंद्र शिवदयाल चौक्सी (36, परिजात, विमाननगर) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अमन दुग्गल (28, कोरेगांव पार्क) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 27 जून 2021 से 2 जुलाई 2022 के बीच हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र चौक्सी की स्कॉट फिटनेस नामक कंपनी है. उनका फिटर नामक ऐप है. इस ऐप पर लोग शारीरिक व मानसिक तंदरुस्ती के लिए ट्रेनिंग लेते है. इस कंपनी को ड्रीम कैपिटल व एलिशन पार्क नामक कंपनी ने फंडिंग किया है. आरोपी अमन दुग्गल ने शिकायतकर्ता को लेकर यू ट्यूब पर विडियो डालकर बदनाम किया. ड्रीम कैपिटल व एलिशन पार्क ने इस कंपनी को फंडिंग किया है. इसलिए आरोपी ने इससे पूर्व 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी. (Pune Crime)

इसका वीडियो यू ट्यूब पर पोस्ट किया. धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
जुलाई में यह 5 करोड़ हो जाएगा. अगस्त में 6 करोड़ और सितंबर में 7 करोड़ हो जाएगा.
यह पैसे तुम्हें मेरे कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे. धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए
तो तुम्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा. शिकायतकर्ता ने पैसे नहीं दिए
तो 20 अगस्त को यू ट्यूब पर फिर से एक वीडियो अपलोड किया गया.
इस वीडियो के जरिये शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा और व्यक्तित्व को लेकर गलत बातें कही गई.
अमन दुग्गल ने धमकी देकर वीडियो यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिरौती की मांग की है.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लहाने मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Extortion demand of 7 crores from a big businessman in Vimannagar area of pune; FIR against Aman Duggal in Koregaon Park

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

 

Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा