Pune Crime | पुणे में रिटायर पुलिस अधिकारी के बेटे द्वारा होटल में फायरिंग

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | रिटायर पुलिस अधिकारी के बेटे द्वारा मुंढवा के एक होटल में पिस्तौल से फायरिंग करने की घटना सामने आई है. शुक्र है कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुए. इस मामले में मुंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर आरोपी से पिस्तौल जब्त कर लिया गया है. यह घटना रविवार 11 सितंबर की सुबह 9 बजे एनबीसी रोड के होटल अनवाइंड परिसर में हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में विजय शरद माने Vijay Sharad Mane (वय-43 रा.वृंदावन सोसायटी, पंचवटी, पाषाण) के खिलाफ मुंढवा पुलिस स्टेशन में धारा 336 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस हवलदार संतोष विठ्ठल जगताप (50) ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई.

 

आरोपी विजय के पिता शरद माने पुणे पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त थे. विजय और उसका दोस्त रविवार की सुबह होटल में आए. वहां उनका किसी एक व्यक्ति से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पिस्तौल से फायरिेंग कर दहशत पैदा की. फायरिंग की घटना के बाद होटल में दहशत फैल गई. शुक्र है कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुए. (Pune Crime)

 

घटना की जानकारी मिलने पर मुंढवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में ले लिया. साथ ही उसके पास का लाइसेंसी एक लाख रुपए का पिस्तौल और 250 रुपए का पांच जिंदा कारतूस जब्त कर केस दर्ज कर लिया. आरोपी को धारा 41(1)(अ) के तहत नोटिस भेजा गया है. मामले की जांच मुंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ब्रम्हानंद नाईकवडी के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर भोसले कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | firing in air at hotel by the son of a retired police officer acp in Pune

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | रिक्शा चालक ने नाबालिग लड़की से किया बलात्कार! वाकड़ परिसर की घटना

 

Pune Crime | भाई की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ; विश्रांतवाडी परिसर की घटना

 

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने थोड़ी अपनी चुप्पी “ई ऍम सॉरी ” पर दिया मीमर को दिया तगड़ा जवाब।