Pune Crime | भाई की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ; विश्रांतवाडी परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | हिस्से की जमीन बेचकर उसका मुआवजा न देकर झूठी शिकायत किए जाने से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम महादेव मधुकर कोंद्रे (40, मालीनगर, बिजवडी पवार बस्ती, ता. मालसिरस, जिला सोलापुर) है. (Pune Crime)

 

इस मामले में प्रमिला महादेव कोंद्रे (40) ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने वसंत अनंत कोंद्रे (हडपसर) व संभाजी जगन्नाथ कणसे (धनकवडी) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रमिला कोंद्र का देवर वसंत कोंद्रे है.
वसंत व उसके दोस्त संभाजी कणसे ने मिलकर मीठी मीठी बात कर महादेव कोंद्रे के हिस्से की जमीन बेच दी.
इसके मुआबजे के तौर पर 99 लाख का चेक दिया.
लेकिन एकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस कर गया.
इस संबंध में महादेव कोंद्रे ने पूछा तो भी उन्होंने पैसे नहीं दिए तो महादेव कोंद्रे ने कहा कि कोर्ट में केस करुंगा.
इससे नाराज होकर दोनों ने महादेव कोंद्रे के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी.
आरोपियों की इस प्रताड़ना से तंग आकर महादेव कोंद्रे ने विश्रांतवाडी के भागीरथी सोसायटी
में 11 अगस्त की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर माली मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :-  Pune Crime | Tired of his brother’s troubles, the young man committed suicide by hanging himself; Incidents in Vishrantwadi area

 

इसे भी पढ़ें

 

Jyoti Saxena | अभिनेत्री ज्योति सक्सेना कहती हैं, “बॉलीवुड एक बार फिर अपने आकर्षण पर खरा उतरा जिसकी वजह ब्रह्मास्त्र है

 

Pune Minor Girl Rape Case | जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, चाकन परिसर की घटना

 

Pune Crime | गवाह के आत्महत्या मामले में पुणे शहर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के साथ तीन पर केस दर्ज