Pune Crime | पुत्र प्राप्ति के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित ; काले कपड़े नहीं पहनने, माता द्वारा दिया गया कुंकू दिन रात सोते वक्त लगाने की थी सख्ती

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बच्चा होने के लिए विवाहिता को काले कपड़े नहीं पहनने, माता दीदी द्वारा दिए गए कुंकू दिन व रात में सोते समय लगाने की जबर्दस्ती कर विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक 26 वर्षीय महिला ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर महिला के पति, देवर, सास, ससुर के खिलाफ पारिवारिक हिंसा सहित जादूटोना प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना शेवालवाडी में 27 दिसंबर 2020 से 20 अप्रैल 2022 के दौरान हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के ससुराल वाले लोक माता निर्मला देवी के आश्रम में जाते रहते है. उसकी शादी होने के बावजूद बच्चे नहीं होने पर काले कपड़े नहीं पहनने और आश्रम से लाया गया कुंकू दिन और रात सोते वक्त लगाने की जबर्दस्ती की जाती थी.

साथ ही उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था.
उसके गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद उससे संबंध बनाने से उसका गर्भपात हो गया था.
उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया.
इस मामले में केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | Harassment of a married woman for having a son; Not wearing black clothes, forced to wear kunku given by mother during day and night while sleeping

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | रिक्शा चालक ने नाबालिग लड़की से किया बलात्कार! वाकड़ परिसर की घटना

 

Pune Crime | भाई की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ; विश्रांतवाडी परिसर की घटना

 

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने थोड़ी अपनी चुप्पी “ई ऍम सॉरी ” पर दिया मीमर को दिया तगड़ा जवाब।