Pune Crime News | महिला मंडल की अध्यक्षा का अपहरण कर 17 लाख की रंगदारी मांगी; शातिर गुंडों के साथ चार गिरफ्तार, एंटी एक्सर्टाशन सेल -2 की कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | रेल्वे स्टेशन में स्टॉल दिलाने के नाम पर १० लाख रुपए लेकर उसे वापस नहीं करने वाली स्वयंसेवी संस्था चलाने वाली महिला सहित दो लोगों का अपहरण कर मारपीट कर १७ लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में उत्तमनगर पुलिस ने दो शातिर गुंडों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बाबूलाल लक्ष्मण मोहोल (उम्र ४५, नि. उत्तमनगर), अमर नंदकुमार मोहिते (उम्र 3९, नि. एरंडवणा), प्रदीप प्रभाकर नलवडे (उम्र 3८, नि. भूगांव) और अक्षय मारुति फड (उम्र २४, नि. वारजे) है. मोहोल और मोहिते पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है.(Pune Crime News)

इस मामले में वैभव भास्कर पोखारे (उम्र 3२, नि. किरकटवाडी) ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हैं. यह घटना उत्तमनगर के देशमुखवाडी में १3 सितंबर की शाम ७ बजे से १४ सितंबर की शाम साढ़े चार बजे हुई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की मीनाक्षी भास्कर पोखरे जागृति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष है. वह स्वयंसेवी संस्था चलाती है. रेल्वे स्टेशन में स्टॉल दिलाने की बात कहकर उन्होंने आरोपियों से १० लाख रुपए लिए थे. इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने मीनाक्षी पोखरे व उनकी सहकर्मी मनीषा पवार को उत्तमनगर के रुद्र होटल के पास बुलाया था. वे जब वहां पहुंची तो उनके साथ मारपीट कर गाड़ी में जबरन डालकर अपहरण कर लिया. उन्हें मोहोल के घर ले जाकर बंधक बनाकर रखा और मारपीट की. वहां से शिकायतकर्ता को फोन किया गया कि १७ लाख रुपए लाकर दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारी मां को मार डालूंगा.शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी. एंटी एक्सर्टाशन सेल के पुलिस नाईक शंकर संपते को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराकर इसे लेकर एंटी एक्सटॉर्शन सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को बताया. इसके बाद एंटी एक्सर्टाशन सेल ने उनका पता लगाकर दोनों को मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार कर उत्तमनगर पुलिस के हवाले कर दिया. सहायक पुलीस निरीक्षक रोकडे मामले की जांच कर रहे है.

बाबूलाल मोहोल पर १० केस दर्ज है जबकि अमर मोहिते पर ५ केस दर्ज है. प्रदीप नलवडे पर २ केस दर्ज है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, सहायक फौजदार विजय गुरव, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप शितोले, विनोद सालुंखे, सुरेंद्र जगदाले, राहुल उत्तरकर, शंकर संपते, संग्राम शिनगारे, सैदोबा भोजराव, सचिन अहिवले, चेतन आपटे, पवन भोसले, चेतन शिरोलकर, आशा कोलेकर ने की.