Pune Crime News | शातिर अपराधी विवेक यादव के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत स्थानांतरण की कारवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में देसी हाथभट्टी शराब बेचने वाले शातिर अपराधी विवेक बबलू यादव (46, नि. रामदरा रोड, बल्लालेबस्ती, ता. हवेली, जि. पुणे) के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने एमपीडीए कानून के तहत स्थानांतरण की कार्रवाई की है.(Pune Crime News)

विवेक यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में देसी शराब तैयार करने, बिक्री करने जैसे गंभीर अपराध किए है. पिछले 5 वर्षों में उसके खिलाफ 5 केस दर्ज किए गए है. उसके आपराधिक कारनामों के कारण इस परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य व जान को खतरा पैदा होने के साथ ही सार्वजनिक सुव्यवस्था में बाधा पैदा हो रही थी. साथ ही उसकी दहशत की वजह से नागरिक खुलकर उसके खिलाफ शिकायत नहीं कर रहे थे.(Pune Crime News)

लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव और अन्य कागजातों की जांच कर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने यादव के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई कर उसे 1 वर्ष के लिए दूसरी जगह स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. उसे नागपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एल. चव्हाण ने यह प्रस्ताव पेश किया था. जबकि कागजातों की जांच क्राइम ब्रांच के पीसीबी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैशाली चांदगुडे ने की थी.

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक 20 लोगों के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है. आने वाले समय में भी शातिर अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

Web Title : Pune Crime News | Action under MPDA Act against pune criminal Vivek Yadav