Pune Crime News | …और उनके चेहरे पर छाई खुशी ! वानवडी पुलिस ने गायब हुए 16 मोबाइल नागरिकों को सौंपा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | वानवडी पुलिस स्‍टेशन के पुलिस अधिकारी व पुलिस कांस्‍टेबल ने गायब हुए 16 मोबाइल ढूंढकर जिनका है उन्‍हें सौंप दिया है. खोए हुए और गायब हुआ मोबाइल फिर से पाकर नागरिकों के चेहरे पर एक अलग तरह का आनंद इस मौके पर देखने को मिला.(Pune Crime News)

 

इस मामले में वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में सफर के दौरान व विभिन्‍न जगहों से मोबाइल गायब होने को लेकर वानवडी पुलिस स्‍टेशन ऑनलाइन शिकायत और सीईआरआर पोर्टल से शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस ने गायब हुए मोबाइल हैंडसेट के आईएमईआई नंबर का तकनीकी विश्लेषण कर गायब मोबाइल जिनके पास है उनसे संपर्क कर वापस प्राप्‍त किया. वानवडी पुलिस ने कुल 2 लाख 20 हजार रूपए कीमत के 16 मोबाइल वापस प्राप्‍त कर उसे मूल मालिकों को सौंपा है.(Pune Crime News)

 

खो गए और गायब हुआ मोबाइल वापस फिर से पाकर नागरिकों के चेहरे पर एक अलग तरह का आनंद देखने को मिला. मोबाइल खोने के बाद संबंधित लोगों ने इसे लेकर पुणे पुलिस की वेबसाईट पर लॉस्ट एंड फाउंड और सरकार के सीईआरआर पोर्टल पर तत्काल शिकायत कराने की अपील पुणे शहर पुलिस ने की है.(Pune Crime News)

खो गए और गायब हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त शाहुराजे सालवे ने वानवडी पुलिस को आदेश दिया था. इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे, जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे, साइबर जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक सोनालिका साठे, पुलिस हवलदार अतुल गायकवाड, राहुल गोसावी, विष्णु सुतार, विठ्ठल चोरमले, अमोल गायकवाड, निलकंठ राठौड, सुजाता फुलसुंदर और सोनाली वाकसे ने मिसिंग मोबाइल का पता लगाकर उसे मूल मालिकों को वापस किया है.

जिनका मोबाइल खो गया था और वह मोबाइल उन्‍हें पुलिस ने वापस दिया तो ऐसे नागरिकों ने पुणे शहर पुलिस विभाग के प्रति आभार जताया है. उन्‍होंने वानवडी पुलिस की भी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया है.

 

Web Title : Pune Crime News | …and the joy on their faces! 16 missing mobile phones handed over to citizens by Wanwadi police