Pune Crime News | भारती विद्यापीठ पुलिस ने मॉल का कर्मचारी बताकर वाहन चुराने वाले को किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | डी मार्ट जैसे बडे बडे मॉल का कर्मचारी होने की झूठी बात बताकर मॉल में फोर व्‍हीलर वाहन वैलेट पार्किंग करके देने का बहाना कर ग्राहकों का फोर व्‍हीलर चोरी करने वाले को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 15 लाख रूपए कीमत कीमत का 2 फोर व्‍हीलर जब्‍त किया गया है.(Pune Crime News)

 

गिरफ़तार आरोपी का नाम ऋग्वेद चंद्रकांत भिसे (23, नि. एसआरए बिल्डिंग, प्रयेजा सिटी के पीछे, सिंहगढ रोड, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, भारती विद्यापीठ पुलिस स्‍टेशन के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्‍टेबल परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्‍टेबल धनाजी धोत्रे, सचिन गाडे और हर्षल शिंदे को फोर व्‍हीलर चोरी करने वाले के कात्रज-कोंढवा रोड में रुके होने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी की पुष्‍टि की गई. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ़तार किया.(Pune Crime News)

 

उससे सख्‍ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने डी मार्ट जैसे बडे बडे मॉल का कर्मचारी बताकर मॉल में फोर व्‍हीलर वाहनों को वैलेट पार्किंग करके देने के बहाने ग्राहकों का फोर व्‍हीलर चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने उसके पास से 15 लाख रूपए कीमत का 2 फोर व्‍हीलर जब्‍त किया है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुंभार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विजय पुराणिक, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल, सहायक पुलिस निरीक्षक समीर कदम, पुलिस उपनिरीक्षक गौरव देव, पुलिस कांस्‍टेबल धनाजी धोत्रे, सचिन गाडे, हर्षल शिंदे, शैलेश साठे, चेतन गोरे, निलेश ढमढेरे, मंगेश पवार, सचिन सरपाले, अभिजीत जाधव, अवधूत जमदाडे, अभिनय चौधरी, राहुल तांबे, विक्रम सावंत और वी.एन. तनपुरे की टीम ने की.

Web Title : Pune Crime News | Bharti Vidyapeeth Police arrests vehicle thief pretending to be a mall employee