Pune Crime News | जेब में पैसे नहीं मिलने पर युवक के पेट में चाकू मारकर किया जख्मी ; येरवडा के गुंजन टॉकिज चौक की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दोस्तों के साथ घर जाने के दौरान कुछ युवकों को हंगामा करते देख कर रुकने पर इनमें से दो युवकों ने युवक की जेब की जबरन तलाशी ली. जेब में कुछ नहीं मिलने पर उसके पेट में चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. (Pune Crime News)

 

इस मामले में कृष्णा रघुनाथ इंगले (24, बोधनगर, लिंक रोड, पिंपरी) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता चिखली में साफ सफाई का काम करता है. वह अपने मालिक के साथ पेरणे फाटा के विजय स्तंभ में अभिवादन के लिए गया था. इस दौरान उसके घर के पास रहने वाले दो लोग मिले. उनके साथ वह बाइक से रात दस बजे घर जा रहा था. इसी दौरान गुंजन टॉकिज चौक में 4 से 5 लोग आपस में हंगामा कर रहे थे. उन्होंने गाड़ी साइड में लगाकर अपने पहचान के लड़के के पास गए. हंगामा करने वाले युवकों में से दो ने शिकायतकर्ता के जेब की तलाशी ली. उसकी जेब में उन्हें कुछ नहीं मिला. इस पर उसके साथ गाली गलौज कर एक ने उसकी पेट में चाकू मार दिया.

इसका विरोध करते हुए शिकायतकर्ता ने खुद की जान बचाने के लिए अंधेरे में भागकर पास ही छिप गया.
चाकू लगने से उसका काफी खून बह रहा था. कुछ देर रुकने के बाद वह वहां से बाहर आया.
इस दौरान सड़क पर हंगामा करने वाले नजर नहीं आए. इसके बाद वह सड़क पार कर दूसरी तरफ गया.
लेकिन कमजोरी होने पर वहीं गिर पड़ा. कुछ समय बाद होश आने पर वह किसी तरह से चलकर गया.
इसी दौरान उसे सामने पुलिस स्टेशन नजर आया. पुलिस ने उसे ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
ससून के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर डोंबाले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Attempt To Murder Kill Incident At Yerwada Gunjan Chowk

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए