Reshuffle In Pune Police Soon | पुणे पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल जल्द ! कौन कहां उपयुक्त रहेंगे इसकी समीक्षा जारी ; पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिए संकेत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Reshuffle In Pune Police Soon | पुणे पुलिस विभाग में जल्द बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जाने के संकेत मिल रहे है. पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार 2 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए इसके संकेत दिए. उन्होंने कहा कि शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों को लेकर कौन कहां उपयोगी रहेंगे यह ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर रचना बनाएंगे. पुलिस कमिश्नर शहर की स्थिति और हर घटना पर पूर्ण और बारीक नजर रख रहे है. (Reshuffle In Pune Police Soon)

 

अपराध रोकने और अपराधियों का बंदोबस्त करने के लिए कौन सा अधिकारी कहां उपयुक्त रहेंगे इसकी समीक्षा शुरू की गई है. पिछले कुछ दिनों में शहर के कुछ भागों में गुंडों उत्पात मचा रखा है. जबकि कुछ जगहों पर गुंडों के दो गिरोह में जमकर हंगामा हुआ है. इस संदर्भ में अलग अलग पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. दो दिन पूर्व उत्तमनगर (वारजे) परिसर में दो गुंडों के गिरोह में जमकर मारपीट हुई. इनमें कोयता, फरशी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया. यह घटना जब हुई उस वक्त सभी सीनियर पुलिस अधिकारी भीमा कोरेगांव बंदोबस्त में तैनात थे. लेकिन उस वक्त पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने जोन 3 के डीसीपी सुहेल शर्मा को तत्काल घटनास्थल पर भेजा. यह जानकारी पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए दी.

पुणे के अपराध में बढ़ोतरी की बात आंकड़ों से स्पष्ट हो रही है. वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में हुई घटनाओं और उसके हल के आंकड़ों की तुलना करे तो वर्ष 2022 में बड़ी संख्या में हत्या, हत्या के प्रयास, ठगी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और वाहन चोरी के मामले बढ़े हुए नजर आए. स्ट्रीट क्राइम में भी भारी बढ़ोतरी हुई. हाल के दिनों में 16 वर्ष से कम उम्र के लड़के भी बड़ी संख्या में गंभीर अपराध करते नजर आ रहे है.

 

अपराध पर अंकुश लगाने और नाबालिग अपराधियों को अपराध से दूर रखने के लिए पुणे पुलिस फिलहाल एक्शन प्लान तैयार कर रही है. शहर के कई ए ग्रेड के पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थिति भयावह है, यह घटी घटनाओं से स्पष्ट होता है. कुछ पुलिस स्टेशनों में शिकायतकर्ताओं की शिकायत न लेकर अपराधियों के साथ हाथ मिलाने के भी उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में सामने आया है.

 

अवैध धंधों पर लगाम होना चाहिए
शहर के कई जगहों पर खुलेआम अवैध धंधे जारी है. पुलिस कार्रवाई के बाद भी दूसरे या तीसरे दिन संबंधित अवैध व्यवसायियों द्वारा दुकान खोलने के उदाहरण है. अपराध को जड़ से खत्म करने से पूर्व शहर के सभी अवैध धंधों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन कार्रवाई की बात तो छोड़िए उलटे उन्हें प्रोत्साहन देने वाले वसूली भाई प्रत्येक पुलिस स्टेशन की सीमा में कार्यरत है. कुछ पुलिस अधिकारियों ने तो एक नहीं दो दो कर्मचारियों की नियुक्ति कामकाज की देखरेख के लिए कर रखा है. शहर के बड़े उपनगरों में अवैध धंधे खुलेआम जारी है. पुणे शहर में फिलहाल स्पा और समाज पार्लर का बड़ा जाल फैला है. स्थानीय पुलिस स्टेशनों के वसूली भाई और क्राइम ब्रांच के कामकाज को देखने वालों को मैनेज कर यह गोरखधंधा जोरशोर से जारी है.

कई पुलिस इंस्पेक्टर के हाथ घी में
पुणे शहर पुलिस विभाग के कुछ पुलिस इंस्पेक्टर 4-5 वर्ष कार्यकारी पद पर यानी ए ग्रेड के पुलिस स्टेशनों के प्रभारी के तौर पर काम करते आ रहे है. संबंधित पुलिस स्टेशनों की सीमा में कई गंभीर घटनाएं हुई है. जबकि शहर के प्रमुख कुछ उपनगरों की सीमा में कोयता गैंग ने उत्पात मचा रखा है. पुलिस की तरफ से नागरिकों की दिक्कतों को दूर नहीं किया जा रहा है.

 

इस वजह से कई मौके पर पुलिस स्टेशनों पर सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो चुके है.
महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशनों की सीमा में खुलेआम गैरकानूनी धंधे भी जारी है.

 

नागरिक अवैध धंधे को लेकर शहर कंट्रोल रूम को जानकारी देते है.
इसके बाद सीआरओ अथवा संबंधित पुलिस अधिकारी किसी तरह से
ठाणे के प्रभारी अधिकारी को इसकी जानकारी देते है.
इसके बाद भी संबंधित पुलिस स्टेशनों के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर इस पर ध्यान नहीं देते है.
इतना ही नहीं कंट्रोल रुम से अवैध धंधे पर कार्रवाई करने के लिए कहने की
रिपोर्ट भी कंट्रोल रूम को नहीं मिलती है. शहर में हो रही घटनाओं और घटनाओं की
जानकारी का रिकॉर्ड हर दिन तैयार किया जाता है. उसके नीचे अमूल पुलिस स्टेशन से
कहने पर भी कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने का नोट लिखा जाता है.

क्राइम ब्रांच में नॉन एग्जीक्यूटिव नहीं
क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच, आर्थिक क्राइम और क्राइम ब्रांच के साइड
बैच नॉन एग्जीक्यूटिव के तौर पर देखा जाता था.
लेकिन अब क्राइम ब्रांच में नियुक्त होने के लिए पुलिस अधिकारियों के
साथ कर्मचारियों में भी भारी भागदौड़ जारी है. इनमें से कई अधिकारी और
कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा विंग में काम करने को बड़ा मानते है.

 

हाल के दिनों में क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिस इंस्पेक्टर केवल शिकायत की जांच करने में मग्न रहते थे.
अपराध को जड़ से खत्म करने, अपराधियों पर अंकुश लगाने को
खास ड्यूटी मानने वाले क्राइम ब्रांच में अब केवल आवेदन की जांच करने
जैसे कामकाज करते देखा जाता है या अधिकांश जगह इसी तरह का कामकाज के
उदाहरण देखने को मिल रहे है. कई जांच में विरोधी व्यक्ति के साथ पुलिस अधिकारियों व
कर्मचारियों की सेटिंग शुरू है. यह सेटिंग काफी आगे के स्तर तक पहुंच गया है.
ऐसे में लगता है कि पुलिस कमिश्नर को क्राइम ब्रांच पर भी नजर रखनी होगी.

 

Web Title :- Reshuffle In Pune Police Soon | Major changes in Pune police force soon! Testing who will be useful where; Guardian Minister Chandrakant Patil’s thread

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए