Pune Crime News | हॉन बजाने पर कार चालक ने की पीएमपी बस ड्राइवर से मारपीट

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –Pune Crime News | लोग गाड़ियां ऐसे कही भी खड़ी कर रहे है जैसे सड़क उनके बाप की हो. छोटी छोटी बातों को लेकर हमारा तुम्हारा होने के मामले बढ़ने लगे है. बस स्टॉप के पास बस के आगे कार रोकने पर बस चालक ने हॉर्न बजाया, इससे गुस्सा हुए एक २० वर्षीय कार चालक ने बस में घुसकर ड्राइवर से मारपीट की है.(Pune Crime News)

इस मामले में बस ड्राइवर तुषार खंडेराव डोंबाले (उम्र 3५) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने अमोल लोंढे (उम्र २०, नि. संकेत विहार, हडपसर) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार डोंबाले पीएमपी के हडपसर डिपो में ड्राइवर के रुप में काम करते है. बुधवार की शाम वे बस लेकर हडपसर से निकले. संकेत विहार के बस स्टॉप पर उन्होंने सवारियों को चढ़ने उतरने के लिए बस रोका. इसी वक्त एक नंबर गायब वाला जेन कार बस के आगे खड़ी हो गई. इस वजह से डोंबाले बस आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे, इसलिए उन्होंने हॉर्न बजाया. इस पर कार से एक लड़का बाहर आया. उसने बस ड्राइवर के साथ गाली गलौज कर बस पीछे लेने के लिए कहा. इस पर ड्राइवर ने बस पीछे ले ली. इसके बाद लड़का बस में चढ़ गया.(Pune Crime News)

उसने बस ड्राइवर डोंबाले हाथ से थप्पड़ मारकर मारपीट की शुरुआत की. जोर जोर से गाली गलौज करने लगा. इसके बाद बस से उतर गया. वहां उसके माता पिता भी पहुंच गए. वे उसे लेकर चले गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. बस ड्राइवर ने उपचार कराने के बाद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सरकारी काम में अड़चन पैदा करने के मामले में अमोल लोंढे के खिलाफ केस दर्ज किया है.