Punit Balan Group | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से सद्गुरु शंकर महाराज ट्रस्ट को प्रसाद वितरण के लिए ‘फूड वैन’ भेट

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group |  धनकवडी के सदगुरु शंकर महाराज समाधि ट्रस्ट की तरफ से सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के जरूरतमंद विद्यार्थियों को हर दिन मुफ्त खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है. इस प्रसाद की ढुलाई के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन ने मठ को ‘फूड वैन’ उपलब्ध कराया है. ऐसे में प्रसाद वितरण का काम और सुविधाजनक रूप से करने में मदद मिलेगी.(Punit Balan Group)

‘श्री सदगुरु शंकर महाराज समाधि ट्रस्ट’ की तरफ से पिछले कई वर्षों से मुक्त प्रसाद वितरण का उपक्रम चल रहा है. हर दिन साधारणत: 1200 से 1500 विद्यार्थी इस उपक्रम का लाभ उठाते है. लेकिन, इस प्रसाद वितरण के लिए वैन की सुविधा नहीं होने से दिक्कत आ रही थी. इस दिक्‍कत पर ध्‍यान देकर युवा उधमी पुनीत बालन ने तत्काल प्रसाद वितरण के लिए वैन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. दुर्गा अष्टमी के मुहूर्त पर उद्योजिका जान्हवी धारीवाल-बालन के हाथों इस वैन की चाबी ट्रस्ट के व्यवस्थापन को सौंपा गया. इस मौके पर युवा उधमी पुनीत बालन के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र वाईकर, सचिव सतीश कोकाटे, प्रताप भोसले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.(Punit Balan Group)

‘‘श्री सदगुरु शंकर महाराज समाधि ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद वितरण का अत्यंत प्रशंसनीय उपक्रम चलाया जा रहा है. इसमें इस वैन के जरिए सही अर्थों में जिम्मेदारी उठाकर महाराज की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.’’

– पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप