पुणे क्राइम न्यूज़: चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन – साइबर व आर्थिक क्राइम ब्रांच पुणे- एपीएस वेल्थ वेंचर्स के संचालक अविनाश राठौड़ और विशाखा राठौड़ पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | निवेश पर ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर 16 करोड़ की आर्थिक धोखाधडी करने की घटना पुणे से सामने आई है. इस मामले में एपीएस वेल्‍थ वेन्चर्स के संचालक पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना 2018 से 20 अप्रैल 2023 के दौरान हुई है. इस मामले में वाकड के एक डॉक्टर ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में डॉ. जयदीप शंकरराव जाधव (उम्र-50 नि. कस्पटे बस्ती रोड, वाकड) ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने एपीएस वेल्थ वेंचर्स एलएलपी कंपनी के संचालक अविनाश अर्जुन राठौड, उनकी पत्नी विशाखा अविनाश राठोड (नि.आनंदबन सोसायटी, रावेत) व अन्‍य साथियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 34 सहित एमपीआयडी कानून के तहत केस दर्ज किया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता को
एपीएस वेल्थ वेंचर्स एलएलपी कंपनी में निवेश करने पर ज्‍यादा रिटर्न देने का झांसा दिया.
शिकायतकर्ता ने उन पर विश्‍वास किया. शिकायतकर्ता ने अपने रिश्‍तेदारों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए आरोपियों के
कहे अनुसार अलग अलग स्‍कीम में निवेश किया. निवेश की गई रकम पर ज्‍यादा रिटर्न का झांसा देकर करार किया.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता के निवेश किए गए पैसे पर कोई रिटर्न न देकर आर्थिक धोखाधड़ी की.
शिकायतकर्ता द्वारा निवेश किए गए रकम में से 86 लाख 37 हजार 500 रुपए व अन्‍य कई निवेशकों
से 15 करोड़ 45 लाख 24 हजार सहित कुल 16 करोड़ 31 लाख 61 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है.

 

आरोपियों ने करार तोडकर कर निवेश की हुई रकम व
उस पर रिर्टन न देकर पैसों का गबन कर कई लोगों के साथ ठगी की.
साथ ही इसी तरह से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
इसकी व्यापक्ता काफी ज्‍यादा हो सकती है.
आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Chatu: Shringi Police Station – Cyber and Financial Crimes Branch Pune – Director of APS Wealth Ventures Avinash Rathod and Vishakha Rathod booked in 16 crore fraud case

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली