विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Deepak Kesarkar | विद्यार्थियों में स्‍कूल खुलने के तारीख को लेकर भ्रम की स्‍थिति नहीं रहे और वे छुटटी की योजना बना सके इसके लिए इस वर्ष से राज्‍य बोर्ड के स्‍कूल 15 जून को खुलने की जानकारी स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दी है. पड रही तेज गर्मी को देखते हुए विदर्भ के स्‍कूल 30 जून को खुलेंगे. (Deepak Kesarkar)

 

स्‍कूली शिक्षा विभाग के तहत लिए गए विभिन्‍न निर्णयों को लेकर केसरकर ने मंत्रालय में हुए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी. इसी मौके पर वे बोल रहे थे.

 

मंत्री केसरकर ने कहा कि स्‍कूल में एडमिशन के लिए पात्र बालकों के लिए स्‍कूल पूर्व तैयारी अभियान के तहत इस वर्ष भी बच्‍चों को स्‍कूल के पहले कदम का स्‍वागत किया जाएगा. स्‍कूल पूर्व तैयारी का पहला मेलावा 26 अप्रैल से और दूसरा मेलावा जून महीने में होने की उन्‍होंने जानकारी दी. केंद्र का नव भारत साक्षरता कार्यक्रम राज्‍य भर में चलाया जाएगा. इसके लिए स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी. इस वर्ष से सरकारी और स्‍थानीय स्‍वराज संस्‍था के स्‍कूलों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्‍कूल ड्रेस और किताबें, बूट और सॉक्स सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. पुस्‍तकों में चैप्टर के बाद नोट्स बनाने के लिए अब एक कोरा पेज रखा जाएगा. ऐसे में विधार्थियों के पीठ का बोझ कम होगा. यह विश्‍वास केसरकर ने व्‍यक्‍त किए.

 

इस वर्ष से स्‍कूलों में आजी आजोबा दिवस मनाने का निर्णय लिए जाने की जानकारी केसरकर ने दी.
उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय शिक्षा पॉलिसी के जरिए विद्यार्थियों को व्‍यवसायिक शिक्षा दी जाएगी.

 

राज्‍य के अघोषित व घोषित गैर अनुदानित स्‍कूलों को अनुदान उपलब्‍ध कराने और कमियों को दूर करने के
बाद अनुदान के लिए पात्र पाए गए घोषित स्‍कूलों को 20 फीसदी अनुदान देने के लिए पात्र घोषित करने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए फंड भी मंजूर किया गया है. शिक्षक व कर्मचारियों के मानधन में भरपूर बढोतरी की गई है.
स्‍कॉलरशिप की रकम में भी भारी बढ़ोतरी किए जाने की जानकारी उन्‍होंने दी.

 

मंत्री केसरकर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्‍न उपक्रम चलाए जाएंगे.
स्‍कूलों में इंटरेक्टिव टीवी लगाई जाएगी. आदर्श स्‍कूल के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे.
मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा. बारहवीं की परीक्षा अगले वर्ष नहीं होगी यह सही नहीं है.
अभिभावक व विधार्थी ऐसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करे. यह अपील उन्होंने की.

 

Web Title :- Deepak Kesarkar | Schools in the state except Vidarbha will start from June 15 and schools in Vidarbha from June 30 – School Education Minister Deepak Kesarkar

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया