Pune Crime News |  पुणे क्राइम न्यूज : चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन – चार्टर्ड एकाउंटेंट के चेक पर फर्जी सिग्नेचर कर 35 लाख की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News |  इनकम टैक्स का काम देखने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा गायब हुए चेक पर फर्जी सिग्नेचर कर 34 लाख 65 हजार रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है.( Pune Crime News)

इस मामले में मुकुंदनगर के एक ४६ वर्षीय महिला ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने नरेंद्र बिजलवान (नि. वसई ईस्ट) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना बाणेर रोड के कार्यालय में 13 फरवरी से 4 मार्च 2021 के दौरान हुई.( Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता और आरोपी की आपस में एक दूसरे से पहचान है. शिकायतकर्ता के पति का इनकम टैक्स से संबंधित काम आरोपी नरेंद्र बिजलवान देखते थे.( Pune Crime News)
शिकायतकर्ता के पति का निधन हो चुका है. शिकायतकर्ता के दो चेक खो गए थे. उन्होंने इस संबंध में बैंक को जानकारी भी दी थी. इन दो अलग अलग बैंक के चेक पर रकम डालकर नरेंद्र बिजलवान ने शिकायतकर्ता का फर्जी सिग्नेचर कर 34 लाख 65 हजार रुपए निकालकर ठगी की. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक केंद्रे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | Chaturshringi Police Station Chartered accountant CA Narendra Bijlwan cheated Rs 35 lakh by forging cheque