Pune Crime News | शातिर अपराधी पच्चीस उर्फ फैजान शेख पर फायरिंग करने वाले यश ससाणे सहित दो गिरफ्तार; क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 ने पकड़ा

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में मोहम्मदवाडी रोड पर एक शातिर अपराधी पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना मोहम्मदवाडी रोड परिसर में सोमवार 5 जून की रात साढ़े 11 बजे हुई थी. इस मामले में पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

शातिर अपराधी पच्चीस उर्फ फैजान रमजान शेख ( उम्र 21, नि. सय्यद नगर, कोंढवा) पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने चेतन बालू जाधव (उम्र 21 नि. ससाणे नगर, अमित हाईट्स, हडपसर पुणे) और यश सुनील ससाणे (नि. मोहम्मदवाडी) को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर की टीम ने की है.(Pune Crime News)

पच्चीस ऊर्फ फैजान शेख के खिलाफ शारीरिक हिंसा का केस दर्ज है. फैजान शेख और आरोपी में पहले से विवाद है. खान रात् को मोहम्मदवाडी रोड परिसर से जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर आए दो लोगों ने उस पर फायरिंग की और फरार हो गए. इसमें एक गोली शेख के पेट में लगी. इसमें वह जख्मी हो गया. उसे तुरंत ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति स्थिर है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वानवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया था.

घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर (एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल पहुंचे थे.(Pune Crime News)

इस बीच एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल फायरिंग करने वाले आरोपियों के पीछे पड़ी थी. इसी दौरान पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर को आरोपियों के जुना मोदी खाना कैम्प परिसर में होने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी की पुष्टि की गई. आखिरकार पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकरके मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, सहायक पुलिस निरीक्षक चांगदेव सजगणे, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस कांस्टेबल सुधीर इंगले, पुलिस कांस्टेबल शंकर संपते, पुलिसकर्मी प्रदीप शितोले, पुलिसकर्मी राहुल उत्तरकर, पुलिसकर्मी विनोद सालुंखे, पुलिसकर्मी सदोबा भोजराव, पुलिसकर्मी संग्राम शिनगारे, पुलिसकर्मी पवन भोसले, पुलिसकर्मी सुरेंद्र जगदाले, पुलिसकर्मी चेतन शिरोलकर, पुलिसकर्मी सुरेंद्र जगदाले, पुलिसकर्मी सचिन अहिवले और अन्य पुलिसकर्मी की टीम ने की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Two arrested, including Yash Sasane, for firing at criminal Pacchis alias Faizan Shaikh; The anti-extortion Cell-2 of the Pune Police crime branch has opened its doors