ACB Trap News | 3 हजार की रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी एंटी करप्शन के जाल में फंसे

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | येवला तालुका पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय नारायण शिंदे (उम्र, 51) को एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस कार्रवाई में मदद करने के बदले 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर 3 हजार रुपए का पहला किश्त स्वीकार करते हुए विजय शिंदे एसीबी के जाल में फंस गए. इस घटना से नाशिक पुलिस स्टेशन में खलबली मच गई है.(ACB Trap News)

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की पत्नी ने येवला तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार सामने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने और शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज नॉन कॉग्लीजेंस केस और शिकायत आवेदन पर केस दर्ज नहीं करने के बदले इनाम के तौर पर सहायक उपनिरीक्षक विजय शिंदे ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. रिश्वत की रकम का 3 हजार रुपए की पहली किश्त लेते टीम ने शिंदे को गवाहों के सामने पकड़ा.(ACB Trap News)

नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में यह कारवाई पुलिस उपअधीक्षक वैशाली पाटिल, पुलिस नाईक राजेश गिते, शरद हेंबाडे, अनिल राठोड ने की.

 

Web Title : ACB Trap News | Police officer caught in anti-corruption net while taking bribe of 3 thousand