Pune Crime News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने जबरन मोबाइल छीनने वालों को किया गिरफ्तार, 8 मामले का खुलासा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के यूनिट-1 की टीम ने मोबाइल जबरन छीनने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में 8 मामले का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों से 14 मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल वाहन सहित 1 लाख 91 हजार रूपए का माल जब्त किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने धनराज शिवाजी कालुंके (21, नि. वाडेश्वर नगर, बॉलीवुड थिएटर के पास, वडगांव शेरी), वीरेंद्र कुमार जगदीश प्रसाद प्रजापति (25, नि. ताडीवाला रोड, मेरू होटल, पुणे) और किशोर सुरेश कोल्हे (30, नि. गवली गली, सारथी स्कूल के पास, साईनाथनगर, वडगांव शेरी) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पालकी यात्रा को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट -1 के अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधियों की जानकारी जुटा रही थी . इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल अनिकेत बाबर को पता चला कि कुछ लोग हत्ती गणपति मंदिर के पास बाला में सदाशिव पेठ में मोटरसाइकिल से आएंगे और वे मोबाइल बेचेंगे इसकी जानकारी मिली. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद को इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.(Pune Crime News)

प्राप्त जानकारी की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने तीनों को कब्जे में लिया. उनसे 14 मोबाइल और बाइक सहित कुल 1 लाख 91 हजार रूपए का माल जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज 2, समर्थ पुलिस स्टेशन में 3, फरासखाना पुलिस स्टेशन, दत्तवाडी पुलिस स्टेशन और बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में एक-एक सहित कुल 8 मामले का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी धनराज शिवाजी कालुंके पुणे शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज रिकॉर्ड अपराधी है. उसके खिलाफ वाहन चोरी के 6 मामले दर्ज है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष कवठेकर, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुलकर्णी, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश तापकीर, पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव, पुलिस कांस्टेबल अनिकेत बाबर, राहुल मखरे, शशिकांत दरेकर, दत्ता सोनावणे, आय्याज दड्डीकर, अभिनव लडकत, इमरान शेख, निलेश साबळे, शुभम देसाई, आण्णा माने, तुषार मालवदकर और महेश बामगुडे की टीम ने की.

Web Title :  Pune Crime News | Crime Branch of Pune Police arrested those who forcibly stole mobile phones, 8 crimes were revealed