Pune Crime News | ‘नासा’ को द्रव्य बेचने के नाम पर लिए पैसे वापस मांगने पर सीनियर सिटीजन के घर में घुसकर मारपीट

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | बिजली गिरने के बाद उसका रुपांतरण होगा और इससे मिले द्रव्य को वह नाशा में बेच देगा. यह कहकर वह पैसे लेकर गया. इसके लिए बार बार पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने और पहले दिए गए पैसे वापस मांगने पर एक ने सीनियर सिटीजन के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में एक ६५ वर्षीय सीनियर सिटीजन महिला ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने सतीश प्रकाश धुमाल (उम्र ४४, नि. मैजेस्टिक एक्वा सोसायटी, फुरसुंगी) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सीनियर सिटीजन है और अपने पति के साथ रहती है. उनका बेटा काम के लिए दूसरे शहर में रहता है. उनकी सोसायटी में रहने वाला प्रकाश धुमाल का पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी है. अक्टूबर २०२२ को एक दिन सतीश धुमाल उनके घर आया. केरल के मुन्ना में बिजली गिरने से इसका रुपांतरण होकर इसका द्रव्य हमें प्राप्त हुआ है. हमारे १८ लोगों का ग्रुप है. हम सभी इस पर काम कर रहे है. हम उसे अमेरिका के नासा को बेचेंगे. इससे हमें ४० हजार करोड़ रुपए मिलेगा. इसके लिए पैसों की जरुरत है. इसके बाद उनसे पैसे लेकर गया. शिकायतकर्ता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उनसे बहस की.(Pune Crime News)

शिकायतकर्ता के घर में ८ जनवरी २०२3 को सतीश धुमाल, उसकी पत्नी वैशाली व बेटा प्रथमेश तीनों आए.
धुमाळ ने उनसे और पैसे मांगे. इस पर महिला के पति ने पैसे देने से इंकार कर दिया और पूछा हमने जो पैसे दिए है वह कब वापस करोगे. इस पर सतीश धुमाल ने घर में घुसकर शिकायतकर्ता व उनके पति के साथ मारपीट की और धमकी देकर गाली देते हुए कहा कि अगर आपने पैसे मांगे तो आपकी खैर नहीं. जब उसका वीडियो बनाने का प्रयास किया गया तो वह भाग गया. इस घटना से अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन दंपति घबरा गए थे. आखिर में उन्होंने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस हवलदार सकट मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | elderly citizens were beaten up by entering their homes for demanding the return of money taken in the name of selling material to nasa