Pune Crime News | 50 लाख की रंगदारी मामले में चार लोग गिरफ्तार ! कंपनी मालिक को Whatsapp Call कर की थी ‘डिमांड’

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा में एक कंपनी मालिक को व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने और मारपीट कर गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सामने आई है कि इनमें तीन लोग कंपनी मालिक के पास काम करते थे.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने सौरभ संजय बनसोडे (21, नि. सर्वे नंबर 25/02, पिंगले गिरणी बस्ती, शिवाजी चौक, रामनगर, वारजे मालवाडी, पुणे), पवन मधुकर कांबले (22, नि. कांबले बस्ती, तरडे बस्ती, धायरी, पुणे), संकेत योगेश जाधव (24, नि. अल्पहीत बिल्डिंग, दूसरी मंजिल, अभिनव कॉलेज के पास, आनंद सुपर मार्केट के पीछे, नर्‍हे, पुणे) और कृष्णा भीमराव भाबट (19, नि. बेनकर बस्ती, दुर्वांकुर कॉम्प्लेक्स, धायरी, पुणे) को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 6 मई 2023 की रात 8 बजे शिकायतकर्ता कंपनी मालिक कात्रज आर्यन स्कूल के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान आरोपी और उसके दोस्‍तों ने 50 लाख की रंगदारी वसूलने के लिए उन्‍हें रोका. उन्‍हें गाड़ी से नीचे उतारकर एक ने चाकू से धमकाया. अन्‍य ने शिकायतकर्ता से गाली गलौज की और ध्‍यान रखने की धमकी दी. इसके बाद 12 मई 2023 को फिर से आरोपियों ने व्हॉट्सअ‍ॅप कॉल कर कंपनी मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी .(Pune Crime News)

कंपनी कंपनी मालिक ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में इसे लेकर शिकायत दर्ज करा दी. इसके अनुसार रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस कांस्‍टेबल हर्षल शिंदे, पुलिसकर्मी सचिन गाडे और पुलिसकर्मी धनाजी धोत्रे को आरोपियों बारे में गुप्त जानकारी मिली. मिली जानकारी को सुनिश्चित किया गया. इसके बाद डीसीपी स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुंभार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विजय पुराणिक, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल, पुलिस उपनिरीक्षक धीरज गुप्ता, पुलिस कांस्‍टेबल हर्षल शिंदे, सचिन गाडे, धनाजी धोत्रे, पुलिसकर्मी सचिन सरपाले, पुलिसकर्मी शैलेश साठे, पुलिसकर्मी चेतन गोरे, पुलिसकर्मी निलेश ढमढेरे, पुलिसकर्मी मंगेश पवार, पुलिसकर्मी अवधूत जमदाडे, पुलिसकर्मी अभिनय चौधरी, पुलिसकर्मी निलेश खैरमोडे, पुलिसकर्मी राहुल तांबे और पुलिसकर्म विक्रम सावंत की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.(Pune Crime News)

आरोपियों से सख्‍ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सौरभ बनसोडे, पवन कांबले और संकेत योगेश जाधव शिकायतकर्ता की कंपनी में कुछ दिन काम पर थे. उन्‍हें कंपनी मालिक के पास कितनी रकम है, वे हर दिन किस गाडी से ऑफिस आते है, किस रास्ते से जाते है इसकी जानकारी जुटाई थी. रेकी कर उन्हें 6 मई 2023 को रोका और रंगदारी मांगी. इसके बाद 12 मई 2023 को व्हॉट्सअ‍ॅप कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने की जानकारी सामने आई है. मामले की जांच भारती विद्यापीठ पुलिस कर रही है. इसमें और कुछ आरोपियों के शामिल होने की संभावना है.

Web Title :  Pune Crime News | Four people arrested in the case of extortion of 50 lakhs! The company made a ‘demand’ by calling the driver on Whatsapp