Pune Crime News | चरित्र पर संदेह कर पत्नी की गला चीड़कर हत्या, कोंढवा परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पत्नी के चरित्र पर संदेह कर (Suspicion of Character)  पति ने चाकू से पत्नी की गला चीड़कर निर्संश हत्या (Murder) करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना कोंढवा के पिसोली भाग में हुई है. इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया गया है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया.(Pune Crime News)

मृत महिला का नाम आरती रणजीत झा Aarti Ranjeet Jha (उम्र-26 नि. पिसोली, कोंढवा) है. इस मामले में उसके पति रणजीत उर्फ विकास झा (उम्र-36) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आरती के चाचा राजेश रामकृपाल झा (उम्र-37) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)

आरोपी मूल रुप से बिहार का रहने वाला है और वह ड्राइवर है. जबकि आरती एक ज्वेलरी शॉप में काम करती थी. दोनों की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी. एक महीना पहले वे पिसोली परिसर में रहने आए थे. रणजीत आरती के चरित्र पर संदेह करता था. सोमवार 29 मई की रात साढ़े 10 बजे दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद आरती के चाचा राजेश झा (Rajesh Jha) ने घर में आकर दोनों का विवाद शांत कराया था. लेकिन मध्य राति में जब आरती गहरी नींद में सो रही थी रणजीत ने उसकी तेजधार हथियार से गला चीड़ दी. इसमें गंभीर रुप से जख्मी होने से उसे ससून हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, (DCP Vikrant Deshmukh) सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे, (ACP Purnima Taware) वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे, (Senior PI Santosh Sonwane) पुलिस निरीक्षक क्राइम संजय मोगले, (Senior PI Santosh Sonwane) संदीप भोसले घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ढूंढ रही है.

 

Web Title :  Pune Crime News | husband killed his wife due to suspicion of character