ACB Trap News | मकान की किश्त जमा करने के लिए 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाला कवठेमहांकाल पंचायत समिति का कर्मचारी एंटी करप्शन के जाल में फंसा

सांगली : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News |  प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर का निर्माण कराने के लिए मंजूर फंड से हफ्ता जमा करने के लिए 13 हजार रुपए की रिश्वत (Accepting Bribe) लेने वाले स्थापत्य इंजीनियरिंग सहायक को सांगली एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. पकड़े गए कर्मचारी का नाम अजीत मुबारक मुल्ला,Ajit Mubarak Mulla  (ACB Trap News) (उम्र-47 नि. कवठेमहंकाल). यह कार्रवाई शहर के म्हसोबा गेट के पास मंगलवार (30) को जाल बिछाकर की गई. अजीत मुल्ला कवठेमहांकाल पंचायत समिति में कार्यरत है.(ACB Trap News)

शिकायतकर्ता के पिता का नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मंजूर हुआ है. इस घर के निर्माण के लिए मंजूर फंड का तीसरा व चौथा हफ्ता जमा करने के लिए मुल्ला ने शिकायतकर्ता से 20 रुपए की रिश्वत मांगी. इस मामले में 26 मई को शिकायतकर्ता ने सांगली एसीबी से शिकायत की थी.

एसीबी की टीम ने मामले की जांच की तो, मुल्ला ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के बाद 13 हजार रुपए में मानने की जानकारी सामने आई. मंगलवार को म्हसोबा गेट के पास जाल बिछाया गया. इस दौरान शिकायतकर्ता से 13 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते मुल्ला को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. मुल्ला के खिलाफ कवठेमहांकाल पुलिस स्टेशन (Kavthemahankal Police Station) में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून (Prevention of Corruption Act) के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, (SP Amol Tambe),अपर पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी (Addl SP Vijay Chaudhary)के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक संदीप पाटील, (DySP Sandeep Patil),पुलिस कांस्टेबल अजीत पाटिल, प्रीतम चौगुले, ऋषिकेश बडणीकर, पोपट पाटिल, सुदर्शन पाटिल, रवींद्र धुमाल, चंद्रकांत जाधव, सीमा माने, उमेश जाधव, चालक वंटमुरे की टीम ने की.

 

Web Title :  ACB Trap News | An employee of Kavthe Mahankal Panchayat Samiti was caught in the net of
anti-corruption while accepting a bribe of 13 thousand rupees to pay the house installment

Extension For General Transfers In Maharashtra | पुलिस अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले का समय बढ़ा

 Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन – पुलिस स्‍टेशन में पुलिसकर्मी को मारी थप्‍पड; बिबवेवाडी पुलिस स्‍टेशन की घटना

 ACB Trap News | 25 हजार की रिश्‍वत लेने के मामले में सहायक अधीक्षक सहित तीन एंटी करप्शन के जाल में फंसे