ACB Trap News | 25 हजार की रिश्‍वत लेने के मामले में सहायक अधीक्षक सहित तीन एंटी करप्शन के जाल में फंसे

कोल्हापुर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | 30 हजार रुपए की रिश्‍वत मांग कर 25 हजार रूपए की रिश्‍वत लेने के मामले में कोल्हापुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहायक अधीक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस बीच ग्रामीण हॉस्‍पिटल के ड्राइवर सहित एक निजी व्यक्ति को रिश्‍वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है.( ACB Trap News)

रिश्‍वत लेने वालों के नाम मारूती परशुराम वरूटे (50, पद – सहायक अधीक्षक, उप संचालक कार्यालय, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, कोल्हापुर. फिलहाल नि. प्लॉट नं. 4, सुनंदा पार्क, पोतदार हाइस्कूल के पास, कोल्हापुर. मूल नि. कासारपुतले, ता. राधानगरी, जि. कोल्हापुर), विलास जीवनराव शिंदे (57, ड्राइवर ग्रामीण हॉस्‍पिटल पारगांव, ता. हातकणंगले) और शिवम विलास शिंदे (22, नि. सरकारी हॉस्पिटल कॉलोनी पारगांव, ता. हातकणंगले मूल नि. किणी, ता. हातकणंगले, जि. कोल्हापुर) है.( ACB Trap News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का रिटायरमेंट के बाद रजा रोखीकरण प्रस्ताव बगैर त्रुटि के मंजूर करने के लिए आरोपी क्रमांक 1 ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. समझौते के बाद 25 हजार रूपए की रिश्‍वत विलास जीवनराव शिंदे ने लेने के लिए कहा. इसके बाद विलास शिंदे और शिवम विलास शिंदे रिश्‍वत लेने के लिए गए. विलास शिंदे ने रिश्‍वत ली. विलास शिंदे और शिवम शिंदे को इस दौरान रंगेहाथों पकड लिया गया.( ACB Trap News)

पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक सरदार नाले, पुलिस हवलदार विकास माने, पुलिस हवलदार सुनील घोसालकर, पुलिस कांस्‍टेबल रूपेश माने, पुलिस कांस्‍टेबल मयूर देसाई, ड्राइवर पुलिसकर्मी विष्णु गुरव की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  ACB Trap News | Kolhapur Hatkanangale ACB Trap Bribe Case Maruti Parshuram Varute