MPSC Action On Nayab Tahsildar | नायब तहसीलदार पद पर चुने गए अनिल पाटिल और जयश्री नाईक के खिलाफ MPSC की बड़ी कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – MPSC Action On Nayab Tahsildar | पात्र खिलाडी होने का फर्जी दावा करने और नायब तहसीलदार पद पर चुने गए अनिल बाबूराव पाटिल और जयश्री गोविंद नाईक के खिलाफ महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. इन दोनों की सिफारिश रद्द करने के साथ उन्‍हें स्थायी रुप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.(MPSC Action On Nayab Tahsildar)

https://twitter.com/mpsc_office/status/1663162845528489985?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1663162845528489985%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.loksatta.com%2Fpune%2Faction-by-mpsc-against-two-elected-as-naib-tehsildar-pune-print-news-ccp-14-amy-95-3688215%2F

इस कार्रवाई को लेकर एमपीएससी की तरफ से ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई है. राज्य सेवा परीक्षा वर्ष2019 में अनिल पाटिल और जयश्री नाईक का नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ था. इन दोनों ने पात्र खिलाडी होने का दावा किया था. लेकिन एमपीएससी द्वारा की गई जांच में उनके द्वारा खिलाडी के तौर पर किया गया दावा फर्जी होने की बात सामने आई. इस वजह से धोखाधडी करने के मामले में उनके खिलाफ एमपीएससी की तरफ से कार्रवाई की गई है.(MPSC Action On Nayab Tahsildar)

 

Web Title : MPSC Action On Nayab Tahsildar | Pune: MPSC takes major action against Anil Patil and Jayashree Naik who were elected as Naib Tehsildars