ACB Trap News | बालू ढुलाई के हप्ता के रूप में 10 हजार की रिश्‍वत लेने वाली महिला तलाठी सहित निजी व्‍यक्‍ति एंटी करप्शन के जाल में फंसे

छत्रपति संभाजीनगर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | बालू ढुलाई के हफ्ते के रूप में 10 हजार रूपए की रिश्‍वत लेने के मामले में छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने महिला तलाठी सहित एक निजी व्‍यक्‍ति को गिरफ्तार किया है. (ACB Trap News)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सायली राजेंद्र विटेकर Sayali Rajendra Vitekar (31, पद – तलाठी, रा. सिडको एन-8, छत्रपति संभाजीनगर) और सुधाकर नलावडे Sudhakar Nalawade (नि. शेखपुर, ता. खुलताबाद, जि. छत्रपति संभाजीनगर) है (Chhatrapati Sambhajinagar ACB Trap). इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को 2 टैक्टर अवैध रुप से बालू की ढुलाई करने के लिए प्रत्येक एक ट्रैक्टर पर 5 हजार रूपए का हप्ता के अनुासर 2 टैक्टर के लिए 10 हजार रूपए देने की मांग तलाठी सायली राजेंद्र विटेकर ने की थी. सुधाकर नलावडे ने सरकारी गवाह के सामने 10 हजार रूपए की रिश्‍वत ली. इन दोनों को रंगेहाथों पकड लिया गया. उन्‍हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ खुलताबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

छत्रपति संभाजीनगर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक संदीप आटोले (ACB SP Sandeep Atole), अपर पुलिस अधीक्षक विशाल खांबे (Addl SP Vishal Khambe) के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक किरण बिडवे (DySP Kiran Bidve), पुलिस हवलदार जमदाडे, पुलिस हवलदार घायवत, पुलिस कांस्टेबल देठे और पुलिसकर्मी बुजाडे की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  ACB Trap News | Chhatrapati Sambhajinagar Bribe Case Talathi Sayali Rajendra Vitekar Sudhakar Nalawade ACB Trap