Vinayak Damodar Savarkar | स्वातंत्र्यवीर सावरकर यह भारतीय स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए सशक्त क्रांति का पुरस्कार करनेवाले महान देशभक्त – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

नवी दिल्ली : स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) यह भारतीय स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए सशक्त क्रांति का पुरस्कार करनेवाले महान देशभक्त है, यह गौरवोद्गार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने आज यहां पर निकाले. (Vinayak Damodar Savarkar)

महाराष्ट्र सदन (Maharashtra Sadan) में आज स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140 वीं जयंति मनाई गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत उपस्थित मान्यवरों ने भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) को अभिवादन किया.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंति ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिन’ के रूप में मनाई जा रही है. सरकार के जरिये हाल ही में इस सन्दर्भ की घोषणा भी की गई. ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिन’ के औचित्य से आज जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है.

इस दौरान उपस्थित सभी मान्यवर एवं मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि आज स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंति प्रथमत: ही महाराष्ट्र सदन में मनाई जा रही है, यह हम सभी के लिए गर्व और गौरव की बात है, ख़ुशी की बात है.

स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन कार्य पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि भारतीय आज़ादी की लड़ाई में स्वातंत्र्यवीर सावरकर का बहुत बड़ा योगदान और त्याग है. स्वातंत्र्यवीर सावरकर यह साहित्यिक एवं समाजसुधारक थे. उनका तैलचित्र संसद की मध्यवर्ती सभागृह में लगाया गया है. आज स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंति का औचित्य साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. इस नए वास्तु के माध्यम से लोकशाही अधिक मजबूत व वृद्धिंगत होगी, यह विश्वास व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति आभार माना.

इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे-पाटिल (MP Raosaheb Danve Patil), कपिल पाटिल (MP Kapil Patil) समेत सांसद राहुल शेवाळे (MP Rahul Shewale), श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde), उन्मेश पाटिल (MP Unmesh Patil), हेमंत गोडसे (MP Hemant Godse), हेमंत पाटिल (MP Hemant Patil), धैर्यशील माने (MP Dhairyasheel Mane), धनंजय महाडिक (MP Dhananjay Mahadik), श्रीरंग बारणे (MP Shrirang Barne), सदाशिव लोखंडे (MP Sadashiv Lokhande), रणजितसिंह नाईक-निंबाळकर (MP Ranjeetsinha Naik-Nimbalkar), भावना गवळी (MP Bhavana Gawali), कृपाल तुमाने (MP Krupal Tumane), प्रतापराव जाधव (MP Prataprao Jadhav), राजेंद्र गावित (MP Rajendra Gavit), पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पिछड़ावर्गीय आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर (Hansraj Ahir), पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूळ (Anandrao Adsul), प्रख्यात शिल्पकार श्रीराम सुतार (Shriram Sutar) आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत में महाराष्ट्र सदन की प्रभारी निवासी आयुक्त श्रीमती निवा जैन (Neeva Jain) ने उपस्थित सभी मान्यवरों का स्वागत किया.

 

Web Title :  Vinayak Damodar Savarkar | Swatantryaveer Savarkar, a great patriot who rewarded a strong revolution for the attainment of Indian independence – Chief Minister Eknath Shinde