Pune Crime News | पुणे ग्रामीण पुलिस ने कोल्हापुर जिले के डकैत गिरोह को किया गिरफ्तार ! 25 लाख का माल जब्त, सातारा से सोना-चांदी लूटा था; जाने क्या है स्टोरी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सोने चांदी के गहने का कुरियर लेकर सातारा से पुणे के लिए निकले कुरियर बॉय को मौजे काशिल गांव की सीमा में रोक कर उसके मुंह पर स्प्रे मारकर लुटने वाले कोल्हापुर के डाका डालने वाले गिरोह को पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच और यवत पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए 5 लोगों के गिरोह से करीब 24 लाख 72 हजार 820 रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने सरफराज सलीम नदाफ (34), मारूती लक्ष्मण मिसाल (31, दोनों नि. कुंभाजे, ता. हातकणंगले, जि. कोल्हापुर), सूरज बाजीराव कांबले (24), करण सायजी कांबले (23, दोनों नि. सावर्डे, ता. हातकणंगले, जि. कोल्हापुर)और गैरव सुनील घाडगे (23, नि. मिनचे, ता. हातकणंगले, जि. कोल्हापुर) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सोने चांदी के गहने का पार्सल लेकर सातारा से पुणे के लिए निकले थे.(Pune Crime News)

सातारा तालुका के मौजे काशिल गांव की सीमा में ब्रिज पर आरोपियों में शिकायतकर्ता और उसके अन्य साथियों ने मुंह पर किसी तरह का स्प्रे मारकर उसके कब्जे के गहने लूट लिए थे. आरोपी यवत पुलिस स्टेशन की सीमा के पुणे-सोलापुर हाईवे रोड ने इनोवा कार से जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत शेंडगे को दी गई थी. पीआई हेमंत शेंडगे तात्काल पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील लोखंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक वाबले और अन्य पुलिस की टीम तैयार कर कासुर्डी टोलनाका में नाकेबंदी के लिए भेजा. नाकाबंदी के दौरान कासुर्डी टोलनाका पर आरोपियों का पीछा कर पकड़ा गया.(Pune Crime News)

पुलिस ने लूटे गए माल में से 18 किलो 500 ग्राम वजन का चांदी और 79.45 ग्राम वजन का सोने का गहना और अपराध में इस्तेमाल इनोवा कार, पिस्तौल, चाकू, मोबाइल और अन्य सामान सहित कुल 24 लाख 72 हजार 820 रूपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों को सातारा पुलिस विभाग के बोरगांव पुलिस स्टेशन के कब्जे में सौंपा गया है.

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल,अपर पुलिस अधीक्षक आनंद भोईटे,
उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्नील जाधव, पुलिस निरीक्षक हेमंत शेंडगे, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक अविनाश शिलीमकर, सहायक पुलिस निरीक्षक वाबले, सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्नील लोखंडे, पुलिस उपनिरीक्षक सिध्द पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश लोहटे, पुलिस हवलदार गणेश कर्चे, पुलिस हवलदार राजीव शिंदे, पुलिस हवलदार रवींद्र गोसावी, पुलिस हवलदार संदीप देवकर, पुलिस हवलदार सचिन घाडगे, पुलिस हवलदार विजय कांचन, पुलिस हवलदार चंद्रकांत जाधव, पुलिस हवलदार राजू मोमीन, पुलिस हवलदार अजय घुले, पुलिस हवलदार प्रमोद नवले, पुलिस नाईक अजीत इंगवले, पुलिस नाईक नारायण जाधव, पुलिस नाईक नूतन जाधव, पुलिस नाईक दामोदर होलकर, पुलिस नाईक पांडुले, पुलिस कांस्टेबल सोमनाथ सुपेकर,
पुलिस कांस्टेबल सागर क्षीरसागर, पुलिस कांस्टेबल तात्याराम करे, पुलिस कांस्टेबल टकले, पुलिस कांस्टेबल समीर भालेराव, पुलिस कांस्टेबल धीरज जाधव और पुलिस कांस्टेबल कांबले ने ग्रामीणों की मदद से यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Pune rural police arrested a gang of robbers in Kolhapur district!
25 lakhs seized, gold and silver looted from Satara; Know the story