Pune Crime News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एलएसडी पेपर, ओजीकुश गांजा और एमडीएएमए की गोलियां बेचने वाले दो को किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-2 की टीम ने बालेवाडी परिसर के बालेवाडी गांवठाण रोड के दशहरा चौक से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 46 हजार 225 रूपए कीमत का एलएसडी पेपर और 20 हजार रूपए कीमत का ओजी कुश गांजा व एमडीएमए की गोलियां सहित कुल 1 लाख 66 हजार 225 रूपए का माल जब्त किया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम तनुज मनोज कुमार कामव्रत (22, नि. बाए भुसारी कॉलोनी, कोथरूड) और जीवन बिजू टोटन (20, नि. बाणेर, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल 2 के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कांस्टेबल चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी घुले को दो लोगों द्वारा बालेवाडी गांवठाण रोड के दशहरा चौक में नशीला पदार्थ बिक्री करने के लिए आने की जानकारी मिली.

मिली जानकारी की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 1 लाख 66 हजार 225 रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किया है.

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे, पुलिस उपनिरीक्षक दिगंबर चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक शुभांगी नरके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी घुले, पुलिस कांस्टेबल संतोष देशपांडे, पुलिसकर्मी प्रशांत बोमदांडी, पुलिसकर्मी संदीप जाधव, पुलिसकर्मी चेतन गायकवाड, पुलिसकर्मी मयूर सूर्यवंशी, पुलिसकर्मी महेश सालुंखे, पुलिसकर्मी साहिल सय्यद शेख, पुलिसकर्मी नितिन जगदाले, पुलिसकर्मी अजीम शेख, पुलिसकर्मी युवराज कांबले, पुलिसकर्मी योगेश मांढरे, पुलिसकर्मी दिनेश बस्तेवाड और महिला पुलिसकर्मी दिशा खेवलकर की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Two arrested for selling LSD paper, Ojikush ganja and
MDAMA pills by Pune Police Crime Branch