Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : कॉसमॉस बैंक के लगातार 43 वर्ष संचालक रहे 86 वर्षीय डायरेक्टर को 6 महीने की जेल

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कॉसमॉस बैंक (Cosmos Bank) के लगातार 43 वर्ष संचालक रहे 86 वर्षीय डायरेक्टर मुकूंद लक्ष्मण अभ्यंकर Mukund Laxman Abhyankar (नि. मॉडल कॉलोनी, शिवाजीनगर – Model Colony, Shivaji Nagar) ने तेज गति से कार चलाकर बाइक सवार को टक्‍कर मार दी थी. इसमें उसकी मौत होने का आरोप लगने के मामले में 6 महीने की सामान्‍य जेल की सजा कोर्ट ने सुनाई है. प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एस.के. दुगांवकर (Judge S.K. Dugaonkar) ने यह फैसला सुनाया है. दंड की रकम नहीं भरने पर 1 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. कोर्ट ने अपने आदेश में इसका भी जिक्र किया है. (Pune Crime News)

डेक्कन पुलिस स्टेशन (Deccan Police Station) की सीमा में भांडारकर रोड (Bhandarkar Road) के अभ्युदय बैंक के पास 17 जुलाई 2016 की दोपहर मुकूंद अभ्यंकर ने कार चलाते वक्‍त अरूंधती गिरीश हसबनीस Arundhati Girish Hasabnis (29, नि. नर्‍हे) को जोरदार टक्‍कर मार दी थी. इसमें गंभीर रुप से जख्‍मी होने से अरूंधती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में विक्रम सुशील धूत Vikram Sushil Dhoot (35, नि. शिवाजीनगर) शिकायत दर्ज कराई थी. (Pune Crime News)

उस वक्‍त हादसा का यह मामला काफी गर्माया था. अभ्यंकर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. सरकार पक्ष की तरफ से एड. गिरीश बारगजे (Adv Girish Barguje) ने मामले का काम देखा जबकि बचाव पक्ष की तरफ से एड. ऋषिकेश गानू (Adv Rishikesh R Ganu) ने दलील पेश की. इस बीच कोर्ट ने अभ्यंकर को सजा सुनाई है. किसी वजह से अभ्यंकर को कोर्ट ने छूट दी है. फिलहाल अभ्यंकर ने अपील करने के लिए जमानत ली है.

डेक्कन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विपिन हसबनीस (Sr PI Vipin Hasabnis), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शकील पठान (PI Shakil Pathan) के मार्गदर्शन में कोर्ट पैरवी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक खानेकर, पुलिस हवलदार काकडे, पुलिस नाईक भुवड और पुलिस नाईक मोरे ने मामले का कामकाज किया.

 

Web Title :  Pune Crime News | Cosmos Bank director Mukund Abhyankar gets 6 months jail for killing woman in road accident