Pune Crime News | येरवडा में 70 वर्षीय बुजुर्ग से मारपीट, अपमान सहन नहीं होने पर की आत्महत्या

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | हल्दी कार्यक्रम में शोरगुल व स्पीकर का आवाज कम करने के लिए कहने पर गिरोह ने 70 वर्षीय सीनियर सिटीजन सहित अन्‍य के साथ मारपीट की. यह अपमान बर्दाश्‍त नहीं होने पर नदी में छलांग लगाकर आत्‍महत्‍या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दूल्हे के गले में हार पडने की बजाए पुलिस ने उसके हाथों में हथकड़ी पहनाई है.( Pune Crime News)

आत्‍महत्‍या करने वाले सीनियर सिटीजन का नाम ज्ञानेश्वर सालुंखे (उम्र 70, नि. नवी खडकी) है. इस मामले में उनके बेटे पांडुरंग ज्ञानेश्वर सालुंखे (उम्र 47) ने येरवडा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है . इसके आधार पर पुलिस ने चेतन बेले (उम्र 26), देवेश ऊर्फ नन्या पवार (उम्र 18), यश मोहिते (उम्र 19), शाहरुख खान (उम्र 26), जय तानाजी भडकुंभे (उम्र 22, सभी नि. जीजामातानगर, येरवडा) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सादीक शेख, सनी धुमाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना नवी खडकी में 28 मई की रात साढ़े 9 से सवा 10 बजे के बीच हुई.( Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सालुंखे के घर के बगल में रहने वाले चेतन बेले की शादी का हल्‍दी कार्यक्रम था. इस दौरान स्पीकर तेज आवाज में बज रहा था व काफी मस्‍ती चल रही थी. इस वजह से ज्ञानेश्वर सालुंखे ने आवाज नहीं करने के लिए कहा, बोले, हमें परेशानी हो रही है. इस दौरान आरोपियों ने उन्‍हें हडकाया. इसके बाद भी शोरगुल जारी था. इसलिए आवाज कम करने के लिए वे फिर से गए. इस दौरान आरोपियों ने उनकी लात घूसों से पिटाई कर दी.( Pune Crime News)

उनके घर के लोग उन्‍हें छुड़ाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. चेतन बेले ने शिकायतकर्ता के सिर पर कोयता मार कर जख्‍मी कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता येरवडा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पिता ज्ञानेश्वर सालुंखे की फिर से पिटाई कर दी.

मारपीट से मिले दर्द व अपमान सहन नहीं होने पर उन्‍होंने बंडगार्डन पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. येरवडा पुलिस स्‍टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक शेलार मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Youth Beating Senior Citizen After That He commit suicide Yerwada Police Station