Pune PMC News | पुणे महानगरपालिका : आपके भाग के नाले की सफाई का काम नहीं हुआ हो तो ‘इन’ 2 नंबरों पर WhatsApp करें, जाने क्या है नंबर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC News | आपके परिसर की नाले की सफाई, मानसून लाईन / चेंबर आदि का काम नहीं हुआ हो या करना बाकी हो तो ऐसी जगहों का काम पूरा करने के लिए इसकी जानकारी, फोटो, जीपीएस लोकेशन सहित पुणे महानगरपालिका के उप आयुक्त महेश पाटिल (आपदा प्रबंधन विभाग) के 9689930531 और आपदा प्रबंधन अधिकारी (वर्ग-1) गणेश सोनू के 9689935462 के मोबाइल नंबर पर भेजने की अपील पुणे महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त विक्रम कुमार ने की है.( Pune PMC News)

पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में मानसून पूर्व तैयारी के भाग के तौर पर पुणे मनपा सीमा से बहने वाली विभिन्न नैसर्गिक प्रवाह / नाले व ओढे, मलः निस्सारण लाइन, मानसून लाइन व चेंबर्स आदि मानसून पूर्व साफ-सफाई का काम पुणे महापालिका के मलः निस्सारण विभाग की तरफ से जारी है. पुणे शहर में कुल 433 नाले है. इसकी लंबाई 625 किलोमीटर है. मानसून लाइन 260 किलोमीटर है. मानसून चेंबर की संख्या 58 हजार 859 है. इन नालों की सफाई व मानसून लाइन/चेंबर मानसून पूर्व का कामकाज 5 जून 2023 के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए पुणे महापालिका की तरफ से अपील की गई है.( Pune PMC News0

महानगरपालिका की तरफ से जारी किए गए मोबाइल नंबर मानसून पूर्व व आपदा प्रबंधन कामकाज के लिए स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किए जाएंगे ताकि प्राप्त शिकायतों का निपटारा करना संभव हो पाए.

 

Web Title :  Pune PMC News | PMC Give WhatsApp Number For Drainage Cleaning Sewer Lines
IAS Vikram Kumar Mahesh Patil Ganesh Sonune