Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : कोंढवा पुलिस स्टेशन – सिगरेट के लिए २० रुपए नहीं दिए तो मां का हाथ किया फ्रैक्चर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सिगरेट खरीदने के लिए मां ने 20 रुपए नहीं दिए इसलिए बड़े बेटे ने लकड़ी के डंडे से अपनी मां के हाथ की कलाई पर जोर से हमला किया. इसमें मां का हाथ फ्रैक्चर हो गया. यह घटना कोंढवा से सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में सखुबाई राजाराम कांबले (उम्र ४५, नि. कोंढवा खुर्द) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने माधव राजाराम कांबले (उम्र 27) के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब शिकायतकर्ता घर में थी तो उनका बड़ा बेटा माधव कांबले ने सिगरेट के लिए 20 रुपए मांगे. मां ने पैसे नहीं दिए तो उसने हंगामा किया. इस दौरान शिकायतकर्ता के छोटे बेटे शंकर को बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद माधव ने बाहर से लकड़ी का डंडा लेकर आया और उसने शिकायतकर्ता के हाथ की कलाई पर जोर से हमला किया. इसमें उनका हाथ फ्रैक्चर कर गया. पुलिस उपनिरीक्षक सोनवणे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | Kondhwa Police Station – Mother’s hand fractured for not paying Rs 20 for cigarettes