Pune Crime News | अनैतिक संबंध को लेकर जानकारी हुई और MSEB के अधिकारी की हत्‍या; फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने 4 घंटे में किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे महावितरण कंपनी में वरिष्ठ टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाले गोपाल कैलाश मंडवे (उम्र-32, नि. रायकर मला) पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्‍या करने की घटना सोमवार 4 सितंबर को हुई थी. यह घटना सिंहगढ रोड पुलिस स्‍टेशन की सीमा के मनोहर गार्डन के पास दोपहर दो बजे हुई थी. इस मामले के आरोपी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी रोबरी एंड एंटी व्हीकल थेफ्ट स्‍क्‍वाड एक ने चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम सिद्धांत दिलीप मांडवकर (उम्र-19, फिलहाल नि. धायरेश्वर मंदिर के पास, पोकले बस्ती, धायरी) है. इस मामले में मूयत गोपाल मंडवे के भाई योगेश कैलाश मंडवे (उम्र-35, नि. धायरी) ने सिंहगढ रोड पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

सिंहगढ रोड पुलिस स्‍टेशन में दर्ज अपराध के आरोपी को एंटी रोबरी एंड एंटी व्हीकल थेफ्ट स्‍क्‍वाड ढूंढ रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल धनंजय ताजणे को जानकारी मिली कि हत्‍या मामले में फरार आरोपी कर्वे रोड के एस.एन.डी.टी कॉलेज के पास रुका है. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को कस्‍टडी में लिया.

आरोपी से की गई पूछताछ में उसने हत्‍या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी का एक महिला से अनैतिक संबंध था. गोपाल को इसकी जानकारी हो गई. इसलिए आरोपी ने गोपाल की छाती, गर्दन पर धारदार हथियार से बेरहमी से हमला कर हत्‍या कर दी. क्राइम ब्रांच की पुलिस ने घटना के बाद चार घंटे में आरोपी को गिरफ़तार कर लिया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को सिंहगढ रोड पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम -1 सुनील तांबे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक इंदलकर, पुलिस उपनिरीक्षक शाहिद शेख, पुलिस कांस्‍टेबल प्रदीप राठौड, धनंजय ताजणे, मैगी जाधव, गणेश ढगे, शिवाजी सातपुते, नारायण बनकर की टीम ने की है.