Punit Balan Group | गणेशोत्सव पर निबंध और गणेश मूर्ति बनाने की स्पर्धा का आयोजन

’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ व ’पुनीत बालन ग्रुप’ का उपक्रम

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group | गणेशोत्सव पर ’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ व ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से नूतन मराठी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध स्पर्धा और गणेश मूर्ति बनाने की ये दो स्पर्धा हाल ही में सम्पन्न हुई. इसमें करीब दो हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.(Punit Balan Group)

निबंध स्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव के जनक ; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी’ और ‘मेरे सपनों का सार्वजनिक गणेशोत्सव’ ये दो विषय दिए गए थे. विद्यार्थियों को मराठी और अंग्रेजी में से किसी भी एक भाषा में 250 से 300 शब्दों में निबंध लिखना था. 4 सितंबर को हुए इस स्पर्धा में 1 हजार 700 विद्यार्थी शामिल हुए.(Punit Balan Group)

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-09-05-at-16.40.25-1024x682.webp

जबकि इसी कॉलेज में 1 सितंबर को इको फ्रेंडली शाडू मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने की स्पर्धा संपन्न हुई. इस स्पर्धा में भी 225 विद्यार्थी शामिल हुए.

दोनों स्पर्धा के विजेता विद्यार्थियों को इस वर्ष का कॉलेज का पूरा फीस इनाम के तौर पर ’श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से दिया जाएगा. साथ ही इन विजेता विद्यार्थियों का इनाम वितरण समारोह 20 सितंबर को मंडल परिसर में होगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-09-05-at-16.40.33-1024x682.webp

इन स्पर्धाओं से विद्यार्थियों में सामाजिक जागृति पैदा होने के साथ गणेशोत्सव जैसे बडे त्योहार को सामाजिक रूप कैसे दिया जा सकता है इसका कांसेप्‍ट सामने आएगा. इसमें कुछ अनूठा कांसेप्‍ट होगा तो उस पर अमल करने पर विचार किया जाएगा. : पुनीत बालन (ट्रस्‍टी , उत्सव प्रमुख श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)