Pune Crime News | शराब पीने के दौरान हुए विवाद में कामगार की निर्षंस हत्या, वाघोली की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या करने की घटना हुई है. यह घटना नगर रोड के वाघोली परिसर में मंगलवार 22 अगस्त की रात पौने 12 बजे सिट्रोन सोसायटी के पास हुई. मृतक का नाम शैलेश मांडगीकर है.(Pune Crime News)

इस मामले में राम सुभाष श्रीराम (उम्र 25, नि. बेरली बुद्रुक, मुखेड, जि. नांदेड), गोपाल ज्ञानोबा कोटालापुरे (उम्र 25, नि. नांदेड नाका, महादेवनगर जि. लातूर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 504, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में संगम चंद्रशेखर धारिया (उम्र 23, नि. सिधावट खास, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश फिलहाल नि. सिट्रोन सोसायटी के पास, वाघोली) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति और आरोपी कामगार है. मंगलवार की रात वाघोली-केसनंद रोड के सिट्रोन सोसायटी के पास वे शराब पी रहे थे. ठेकेदार ने मांडगीकर को श्रीराम के कहने पर काम से निकाल दिया है. इसे लेकर ही उनके बीच विवाद शुरू हुआ. मांडगीकर ने श्रीराम व कोटलापुरे के साथ शराब के नशे में गाली गलौज की. इसके बाद आरोपियों ने मांडगीकर पर धारदार हथियार से सिर और कपाल पर हमला कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम एम. के. पाटिल कर रहे हैं.

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त जोन 4 शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त येरवडा विभाग संजय पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे, पुलिस निरीक्षक क्राइम मारुति पाटिल, पुलिस निरीक्षक क्राइम सीमा ढाकणे, सहायक पुलिस निरीक्षक शिरीष भालेराव, रवींद्र गोडसे, आण्णासाहेब टापरे, सोमनाथ पडसलकर, निखिल पवार ने घटनास्थल का दौरा किया.