Pune Crime News | तलवार, कोयता से हमला कर युवक की मंगला थिएटर के बाहर निर्सष हत्या; गिरोह के वर्चस्व में किया खून

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पूरानी रंजिश में दस से बारह लोगों के गिरोह ने तलवार, कोयता से निर्दयता से हमला कर एक युवक की निर्सष हत्या कर दी. मंगला टॉकिज के पास बुधवार की रात एक बजे यह घटना हुई है.(Pune Crime News)

मृत युवक का नाम नितिन म्हस्के है. इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस ने सागर कोलानट्टी ऊर्फ यल्ल्या (उम्र 3२), मलिक कोलया ऊर्फ तुंड्या (उम्र २४), इमरान शेख (उम्र 3२), पंडित कांबले (उम्र २७), विवेक नवधर ऊर्फ भोला (उम्र २४), लॉरेन्स पिल्ले (उम्र 33), सुशील सूर्यवंशी (उम्र 3०), मनोज हावले ऊर्फ बाबा (उम्र २५), आकाश गायकवाड ऊर्फ चड्डी (उम्र २४), रोहन ऊर्फ मच्छी मल्लेश तुपधर (उम्र २०), विवेक भोलेनाथ नवधरे (उम्र २७), अक्षय ऊर्फ बंटी साबले (उम्र २१), विशाल भोले (उम्र 3०, सभी नि. ताडीवाला रोड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में सतीश आनंदा वानखेडे (उम्र 3४, रा. ताडीवाला रोड) ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. ताडीवाला परिसर में गिरोह के वर्चस्व को लेकर दो गिरोह में बार बार झगड़ा हो रहा था. शिकायतकर्ता व नितिन म्हस्के गदर २ फिल्म देखने मंगला टॉकिज गए थे. आरोपियों को लगा कि वह उसी गिरोह का है. फिल्म के खत्म होने का इंतजार करते हुए आउट गेट पर छिप के बैठे थे. मध्य रात्रि एक बजे फिल्म के खत्म होने पर नितिन म्हस्के के बाहर आने पर लोगों की भीड़ में उन्होंने नितिन को घेर लिया.(Pune Crime News)

उसके सिर, गर्दन पर तलवार, पालघन, लोहे की रॉड, डंडे व फरशी के टूकड़े से हमला किया. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सुहेल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त वसंत कुवर, सहायक आयुक्त नंदा पाराजे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धन्यकुमार गोडसे, शब्बीर सय्यद, विक्रम गौड अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. हमलावरों की तलाश जारी है.

उसके सिर, गर्दन पर तलवार,  डंडे व फरशी के टूकड़े से हमला किया. इसमें उसकी मौके पर ही हो गई. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. हमलावरों की तलाश जारी है.