Pune News | पुणे जिले के इंदापुर तालुका के युवक की शानदार कामयाबी! डॉ. अनिकेत जगताप को मिली प्रथम श्रेणी में एम.डी. मेडिसिन की डिग्री

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune News | पुणे जिले के इंदापुर तालुका के एक छोटे गांव के लड़के ने शानदार कामयाबी हासिल कर गांव सहित तालुका का नाम रौशन किया है. इंदापुर तालुका के कालठण नं. 1 के डॉ. अनिकेत बापूसाहेब जगताप ने दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एम.डी. मेडिसिन में प्रथम श्रेणी पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. इस सफलता को लेकर उन पर बधाईयों की बारिश हो रही है.(Pune News)

पीडीसी बैंक में कार्यरत बापूसाहेब जगताप और नेत्रप्रभा जगताप के बेटे डॉ. अनिकेत जगताप की प्राथमिक शिक्षा इंदापुर के प्रियदर्शनी इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई है. जबकि उन्होंने कॉलेज के आगे की पढ़ाई पुणे के बी.एच. चाटे जूनियर कॉलेज से की है. इस दौरान उन्होंने सी.ई.टी परीक्षा देकर मुंबई
के लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज सायन हॉस्पिटल से एम.बी.बी.एस में प्रवेश लिया. एम.बी.बी.एस की पढ़ाई पूरी की.(Pune News)

 

आगे की उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने नीट, पी.जी परीक्षा देकर दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरगंज हॉस्पिटल नई दिल्ली के एम.डी. मेडिसिन के लिए प्रवेश लिया. जून 2023 में डॉ. अनिकेत जगताप ने मास्टर डिग्री प्राप्त की. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एम.डी. मेडिसिन में प्रथम श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया.(Pune News)

डॉ. अनिकेत जगताप की सफलता पर इंदापुर और कालठण नं. 1 के जगताप परिवार, ग्रामीणों और मित्र परिवार ने प्रशंसा कर अभिनंदन किया है. अनिकेत जगताप के एम.डी. मेडिसिन की डिग्री प्राप्त कर जगताप परिवार का नाम रौशन करने पर विधि विशेषज्ञ भारत जगताप, अमित जगताप ने उनकी प्रशंसा की है. इस सफलता पर बोलते हुए डॉ. अनिकेत जगताप ने कहा कि, मेरी सफलता में मेरे पिता बापूसाहेब जगताप, मां नेत्रप्रभा जगताप सहित पूरे जगताप का बड़ा योगदान है.