Pimpri Chinchwad Editors Guild Awards | पिंपरी चिंववड एडिटर्स गिल्ड’ की ओर से ‘महाराष्ट्र टाइम्स’ के संपादक पराग करंदीकर, ‘लोकशाही मराठी’के संपादक कमलेश सुतार, ‘एबीपी माझा’के राहुल कुलकर्णी, वरिष्ठ पत्रकार अद्वैत मेहता, न्यूज 18 लोकमत के गोविंद वाकडे सहित राज्य के 12 वरिष्ठ पत्रकारों को पुरस्कार घोषित, शनिवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हाथों होंगे सन्मानित

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड एडिटर्स गिल्ड की तरफ से पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ व कानून परिषद व पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले राज्य के सीनियर जर्ललिस्टों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. शनिवार 19 अगस्त की सुबह 9 बजे निगडी प्राधिकरण के ग.दि. माडगूलकर सभागृह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस दौरान ‘पिंपरी चिंचवड एडिटर्स गिल्ड’ की तरफ से ‘महाराष्ट्र टाइम्स’के संपादक पराग करंदीकर, ‘लोकशाही मराठी’के संपादक कमलेश सुतार, ‘एबीपी माझा’के राहुल कुलकर्णी, वरिष्ठ पत्रकार अव्दैत मेहता, न्यूज 18 लोकमत के गोविंद वाकडे सहित 12 वरिष्ठ पत्रकारों को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा.(Pimpri Chinchwad Editors Guild Awards)

कार्यक्रम के पहले सत्र में सुबह 9.30 से 11 बजे ‘मैं और पत्रकार के हकों की लड़ाई…’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया है. चर्चा सत्र में दैनिक सकाल के संपादक सम्राट फडणीस, दैनिक लोकमत के पुणे एडिशन के संपादक संजय आवटे, दैनिक पुढारी के पुणे एडिशन के संपादक सुनील माली, सीविक मिरर के संपादक अविनाश थोरात, पत्रकार संदीप महाजन, न्यूज 18 लोकमत (गढ़चिरौली) के महेश तिवारी शामिल होंगे.(Pimpri Chinchwad Editors Guild Awards)

इस कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका के आयुक्त शेखर सिंह, मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, भोसरी के विधायक महेश लांडगे, भाजप शहराध्यक्ष शंकर जगताप, पिंपरी के विधायक आण्णा बनसोडे, भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे, पूर्व नगरसेवक विठ्ठल नाना काटे, राहुल कलाटे, मनसे के शहराध्यक्ष सचिन चिखले उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पुरस्कारों का वितरण होगा. दैनिक महाराष्ट टाइम्स के संपादक पराग करंदीकर, लोकशाही मराठी के संपादक कमलेश सुतार, एबीपी माझा के राहुल कुलकर्णी, वरिष्ठ पत्रकार अद्वैत मेहता, दैनिक पुण्यनगरी के अनिल मस्के, पत्रकार डिजिटल मीडिया अमित मोडक, पत्रकार संदीप महाजन, दैनिक लोकमत (यवतमाल) अविनाश खंदारे, न्यूज स्टेट महाराष्ट्र असो. एडिटर अश्विनी सातव-डोके,
‘पोलीसनामा’के मुख्य संपादक नितिन पाटिल, दैनिक पुढारी (पुणे) आशीष देशमुख,
न्यूज 18 लोकमत (गढ़चिरौली) महेश तिवारी, न्यूज 18 लोकमत (पिंपरी चिंचवड) गोविंद वाकडे
को मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में ‘पत्रकार हमला विरोधी कानून, वास्तविकता और जरुरत’ पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया है. चर्चा सत्र में दैनिक महाराष्ट्र टाइम्स (मुंबई) के संपादक पराग करंदीकर, लोकशाही मराठी (मुंबई) के संपादक कमलेश सुतार, टाइम्स नाऊ मराठी के संपादक मंदार फणसे, बी.बी.सी मराठी के संपादक आशीष दीक्षित, दैनिक सकाल (मुंबई ब्यूरो चीफ) विनोद राऊत, एबीपी माझा के राहुल कुलकर्णी शामिल होंगे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन लेखक व उदघोषिका वसुंधरा काशीकर करेंगी.