Pune Police Independence Day | मुंढवा पुलिस स्टेशन में अनूठे तरीके से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, रिक्शा चालकों को सन्मान चिन्ह देकर किया सम्मानित

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Independence Day | पुणे शहर में मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. पुणे शहर पुलिस आयुक्तालय के मुंढवा पुलिस स्टेशन में बड़े उत्साह, देशभक्तिपूर्ण माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस पर मुंढवा पुलिस स्टेशन में आयोजित किए गए कार्यक्रम ने पूरे पुणेकरों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.(Pune Police Independence Day)

मुंढवा पुलिस स्टेशन में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. मुंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे के हाथों ध्वजारोहन किया गया. इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर लेखक, व्यख्याता व माईंड पॉवर ट्रेनर दत्ता कोहिनकर उपस्थित थे. साथ ही पुलिस स्टेशन की सीमा के नागरिक, समाजसेवक, विद्यार्थी, आजाद रिक्शा चालक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शफिक पटेल व रिक्शा चालक उपस्थित थे.(Pune Police Independence Day)

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रिक्शा चालकों को नियमों का पालन, पीड़ित नागरिकों की मदद, सफर के दौरान रिक्शा में छूट गए मूल्यवान वस्तुओं को ईमानदारी से वापस करने जैसे प्रशंसनीय काम करने वाले रिक्शा चालकों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे व दत्ता कोहिनकर के हाथों सन्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा पुलिस स्टेशन में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों, कांस्टेबल को इनाम देकर सन्मानित किया गया.(Pune Police Independence Day)

साथ ही मुंढवा पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल संदीप पाटिल व गायक स्वप्निल सुर्वे ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस मौके पर सभी स्तर के नागरिक उपस्थित रहने से सर्व धर्मीय एकता देखने को मिली. नागरिक व पुलिस की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हंसी खुशी के वातावरण में सम्पन्न हुआ.

यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन 5 के विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप काकडे, सर्व अधिकारी व कांस्टेबल किया.