Pune Fire News | वानवडी में ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग; चांदी की मूर्ति गलकर हो गई गोल, लेकिन लॉकर बच गया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Fire News | वानवडी के सोलंके ज्वैलर्स दुकान में सुबह लगी आग में दुकान का फर्निचर जलकर खाक हो गया. इस आग में शो केस में रखी चांदी की मूर्ति और अन्य वस्तु आग की चपेट में आने से गलकर गोला बन गई. लॉकर में सोने के गहने रखे होने से वह बच गए.(Pune Fire News)

वानवडी के परमार पार्क सोसायटी में सोलंके ज्वैलर्स दुकान में सुबह पौने सात बजे आग लग गई थी. दुकान से धुआं निकलता देखकर नागरिकों ने फायर बिग्रेड को सुबह ६ बजकर ४७ मिनट पर जानकारी दी. कोंढवा के फायर बिग्रेड केंद्र से तुरंत एक गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई. उन्होंने शटर मोड़कर पानी का छिड़काव कर आग बुझाया. साथ ही पास की दुकान तक यह आग नहीं पहुंचे इसका ध्यान रखा गया. इस शो केस में चांदी की मूर्ति व अन्य वस्तुएं रखी हुई थी. आग में गलकर वे गोला हो गए. सोने के गहने लॉकर में रखा हुए थे. उसे फायर बिग्रेड ने बचा लिया. इस आग में दुकान का सारा फर्निचर जलकर खाक हो गया.(Pune Fire News)

आग बुझाने वाले निलेश वानखेडे के हाथ में कांच लगने से वे जख्मी हो गए. कोंढवा केंद्र के अधिकारी कैलाश शिंदे, तांडेल महादेव मांगडे, फायरमैन सागर दलवी, निलेश वानखेडे, दिनेश डगले, चालक सत्यम चौखंडे ने इस आग पर काबू पाया. प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.