Pune Crime News | कोथरूड से गिरफ्तार आतंकवादियों को पुणे में आश्रय देने वाले को ATS ने किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे में पकड़े गए और फरार हुए आतंकवादियों को पुणे आने के बाद जिस व्यक्ति ने आश्रय देने में मदद की उसका नाम पता चलने की जानकारी एंटी टेरिरिज्म स्क्वाड ने दी है. लेकिन आतंकवादियों के पुणे आने के बाद मदद करने वाले व्यक्ति के नाम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है. उससे सख्ती से पूछताछ जारी होने की जानकारी एटीएस ने दी है. आतंकवादियों को मदद करने वाले व्यक्ति को बुधवार 26 जुलाई को एटीएस ने गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News)

 

पुणे पुलिस ने 18 जुलाई की सुबह पुणे शहर के कोथरुड परिसर से मोहम्मद युनूस मोहम्मद याकू साकी (उम्र -24), मोहम्मद इमरान मोहम्मद युसूफ खान (उम्र-23, दोनों फिलहाल नि. चेतना गार्डन, मीठानगर, कोंढवा मूल नि. रतलाम, मध्य प्रदेश) को पकड़ा था. जबकि मोहम्मद शहनवाज आलम (उम्र 31) फरार है. उसके खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. फरार आरोपी को एटीएस की टीम तलाश रही है.(Pune Crime News)

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई पूछताछ में आरोपी एन.आय.ए द्वारा दर्ज केस में फरार होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम की घोषणा किए जाने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच पुलिस महासंचालक ने एंटी टेरिरिज्म स्क्वाड को ट्रांसफर किया था. इसके बाद एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू की.(Pune Crime News)

आरोपियों से की गई पूछताछ व आरोपियों से मिली जानकारी पर कोंढवा के एक घर से लैपटॉप, टैब, वजन काटा, ड्रोन, नक्सा, बैटरी सेल, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, सोल्डरिंग गन व काले रंग का चमकीला केमिकल पाउडर और अलग अलग उर्दू व अरेबिक भाषा की पुस्तक जब्त किया गया है. आरोपियों से जब्त किया गया पाउडर विस्फोटक पदार्थ होने की प्राथमिक रिपोर्ट विशेषज्ञों ने दी है. साथ ही आरोपियों ने जंगल परिसर में रहने के लिए लिया गया टेंट भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों से जब्त किए गए सामान जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब में भेजा गया है.

मामले की जांच व आरोपियों से जब्त किए गए सामान से आरोपियों द्वारा देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को खतरा पैदा करने के मकसद से एक साथ आकर बम बनाने की ट्रेनिंग लेकर सामान रखा था. इसलिए दर्ज केस में यू.ए.पी.ए. का एक्ट शामिल किए जाने की जानकारी एंटी टेरिरिज्म स्क्वाड ने दी है.

इस बीच, कोथरूड से गिरफ्तार किए गए आतंकी पुणे में आने के बाद उन्हें आश्रय देने वाले व्यक्ति को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके नाम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद आश्रय देने वाले का नाम सार्वजनिक किया जाएगा. यह जानकारी एटीएस ने दी है.

Web Title :  Pune Crime News | one more accused held for sheltering two suspected terrorists arrested from pune