Pune News | वायु सेना के विमान में नागपुर से मात्र कुछ मिनटों में पुणे लाया गया मानव हृदय; ऑपरेशन सफल

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune News | पुणे में कल 26 जुलाई को एक जवान का हार्ट प्रत्यारोपण ऑपरेशन सम्पन्न हुआ. इसके लिए नागपुर से वायु सेना की विमान से एक मानव हृदय पुणे लाया गया था. शहर के आर्मी इन्स्टीट्यूट ऑफ कार्डिओ-थोरॅसिक साइंसेस (AICTS) में जवान के हार्ट का प्रत्यारोपण ऑपरेशन सम्पन्न हुआ. यह मानव हृदय व्यवस्थित रुप से लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया गया था.(Pune News)

एक न्यूज पेपर द्वारा दी गई खबर के मुताबिक, भारतीय वायु सेना AN-32 विमान ने नागपुर से पुणे के 700 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके जरिए मानव हार्ट भेजा गया. हार्ट नागपुर से पुणे लाने के लिए हवाई सफर करीब 90 मिनट का होता है. जिनका ऑपरेशन हुआ वह व्यक्ति 39 वर्षीय वायु सेना के जवान है. ग्रीन कॉरिडोर आईएएफ ट्रैफिक पुलिस नागपुर और पुणे और एससी प्रोवेस्ट यूनिट द्वारा दिया गया था. इस ग्रीन कॉरिडोर के कारण अंग प्रत्यारोपण के लिए फास्ट वितरण और अत्यावश्यक सेवा देने में महत्वपूर्ण मदद मिली है. इसके लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से 60 से 70 फीसदी से कम समय में अत्यावश्यक वस्तु पहुंचाना संभव है. इस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की जाती है.(Pune News)

वायु सेना के जवान को हार्ट देने वाली महिला दानकर्ता शुभांगी 31 वर्षीय हाउसवाइफ थी. यह महिला नागपुर में पति और डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ रहती थी. कुछ दिनों पूर्व शुभांगी को तेज सिर दर्द होने लगा. इसके बाद 20 जुलाई को नागपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया. उनके मस्तिष्क में खून का क्लॉट्स होने का पता चला. कुछ दिनों में महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.(Pune News)

जोनल ट्रान्सप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर (ZTCC) नागपुर के समन्वयक दिनेश मंडपे ने महिला के परिवार की अंग दान के लिए काउंसलिंग की. उनके पति व भाई की सहमति से चार जून को उनका अंग दान कर दिया गया. इनमें उनका हृदय, लीवर व दो किडनी दान किया गया है. इसमें से वायु सेना के जवान को हृदय दान किया गया. जवान का हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन पुणे में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

Web Title : Pune News | human heart flown from nagpur to pune in iaf an 32 aircraft for transplant into male air warrior