Punit Balan Group | सामान्य परिवार की वैष्णवी पवार को ‘पुनीत बालन ग्रुप’का सहारा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group | आठ वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर धनुर्विद्या खेल में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली कात्रज की वैष्णवी पवार को अब ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. इन दोनों के बीच सहयोग करार हुआ है. इसके तहत वैष्णवी को खेल के सामान और टूर्नामेंट के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप से मदद दी जाएगी.(Punit Balan Group)

कात्रज दत्तनगर के सामान्य परिवार की वैष्णवी पवार ने स्कूली स्पर्धा से राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में धनुर्विद्या खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कई पदक प्राप्त किए है. ८ वर्ष से कम उम्र के राष्ट्रीय स्पर्धा में भी उसने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है. इसके बाद रिकर ओलंपिक में उसे सिल्वर मेडल मिला था. ‘यूथ वर्ल्ड कप टेस्ट प्रतियोगिता’ में ८० लड़कियों में वह चौथे नंबर तक पहुंची थी. अब आगे की ओलंपिक स्पर्धा में उतरने के लिए आवश्यक खेल सामान और आर्थिक मदद के लिए वैष्णवी के प्रशिक्षक सुधीर पाटिल ने ‘पुनीत बालन ग्रुप’के अध्यक्ष पुनीत बालन से मदद मांगी थी. वैष्णवी के खेल में प्रगति को देखते हुए बालन ने तत्काल उसे सभी तरह का सहयोग देने का निर्णय लिया और इसे लेकर करार किया गया है. ऐसे में अब वैष्णवी इस मदद के जरिए और अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी. वैष्णवी के साथ उनके परिवार और प्रशिक्षक पाटिल ने इसे लेकर ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के प्रति आभार जताया है.(Punit Balan Group0

‘‘केवळ आर्थिक परिस्थिति अच्छी नहीं होने से कोई भी खिलाड़ी खेल से वंचित रहे नहीं यही हमारी सोच है. ऐसे में आम परिवार से आई वैष्णवी जैसी प्रतिभावान खिलाड़ियों को सभी तरह की मदद करेंगे, यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है. इसी भावना से उनके साथ करार किया है. भविष्य में वह अपने देश और पुणे शहर का नाम रौशन करेगी, यह विश्वास है. – पुनीत बालन, अध्यक्ष.

Web Title : Punit Balan Group | punit balan group to provide all possible help to vaishnavi pawar