Pune Crime News | पुणे : क्राइम ब्रांच ने कार के कांच में चिट्टी चिपकाकर 10 लाख का हफ्ता मांगने वाले को गिरफ्तार किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कोरेगांव पार्क के होटल के बाहर कार के कांच पर चिट्ठी चिपकाकर 10 लाख रुपए का हफ्ता मांगने वाले को क्राइम ब्रांच यूनिट २ की टीम ने अकलुज तालुका के उंबरे गांव से गिरफ्तार किया है.(Pune Crime News )

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीनाथ यलाप्पा शेडगे (उम्र २५, नि. मु. पो. उंबरे, ता. अकलुज, जि. सोलापुर) है. वह पुणे में जोमेटो में डिलीवरी बॉय के रुप में काम करता है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारामती के व्यावसायी कोरेगांव पार्क के होटल में खाना खाने के लिए आए थे. खाना खाकर बाहर आने पर उन्हें कार में एक पॉकिट चिपका हुआ दिखा. इसमें धमकी दी गई था कि आप 10 लाख रुपए दो नहीं तो आपको और आपके परिवार को जान से मार डालेंगे. फोन कर उसने खाने के डिब्बे में पैसे डालकर कोरेगांव पार्क में लाकर देने की धमकी दी थी.

इस मामले की समानांतर जांच यूनिट २ की टीम कर रही थी. पुलिस कांस्टेबल गजानन सोनुने व पुष्पेद्र चव्हाण को धमकी देने वाले आरोपी के अकलुज में होने की जानकारी मिली. इसके अनुसार पुलिस टीम ने अकलुज पुलिस की मदद से शेडगे को कस्टडी में लिया. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. कर्ज के बोझ में दबे होने के कारण उसने यह कारनामा किया था. आगे की जांच के लिए उसे कोरेगांव पार्क पुलिस को सौंप दिया गया है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंद कुमार बिडवई के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन कांबले, पुलिस कांस्टेबल उज्वल मोकाशी, अमोल सरडे , गजानन सोनुने, पुष्पेंद्र चव्हाण, उत्तम तारू, साधना ताम्हाणे, निखिल जाधव, मोसिन शेख, नागनाथ राख की टीम ने की है.

Web Title : Pune Crime News | pune crime branch arrests man who asked for ransom of 10 lakhs by putting a note on car window