पुणे क्राइम न्यूज : साइबर पुलिस स्टेशन – फेसबुक फ्रेंड के नाम पर फर्नीचर बिक्री करने के बहाने महिला से ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | फेसबुक फ्रेंड की पहचान बताकर एक ने संपर्क कर फर्नीचर सस्ती कीमत पर बेचने की बात कही. फर्नीचर और बाइक लेकर आने की बात कहकर महिला को 85 हजार रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. फेसबुक फ्रेंड ने अपने फेसबुक हैक होने की बात कहकर कहा कि वह इस तरह के किसी व्यक्ति को नहीं पहचानता है. इसके बाद महिला को ठगी होने का पता चला. (Pune Crime News)

 

इस मामले में वडगांव बुद्रुक की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता लोणीकंद में सामाजिक कार्य करता है. इसी दौरान उनकी प्रताप मानकर से पहचान हुई. वे फेसबुक फ्रेंड भी है. उसका व्हाट्सअप पर मैसेज आता रहता था. उन्हें एक दिन अचानक फिर से प्रताप मानकर का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. संबंधित व्यक्ति ने मोबाइल नंबर मांगा. उसके बाद उसने बताया कि वह प्रताप मानकर का दोस्त आशीष कुमार है जो एसीआरपीएफ का जवान है. उसका जम्मू तबादला हो गया है. घर के फर्नीचर की बिक्री करनी है. इसे सस्ती कीमत पर दूंगा. शिकायतकर्ता ने मानकर को फोन करु या मैसेज, मैसेज के जरिउ पूछा तो उसने व्यस्त होने की बात कही. मैं काम से फ्री होने पर कॉल करता हूं. मेरा दोस्त तुमसे व्हाट्सअप पर संपर्क करेगा. इस तरह का मैसेज भेजा. कुछ मिनटों के बाद उसने व्हाट्सअप कॉल किया.

 

उसने फर्नीचर का फोटो डाला. उन्हें फर्नीचर पसंद आया.
उसने सामान को ट्रक से भेजने की बात कहते हुए 85 हजार रुपए भेजने के लिए कहा.
उस पर विश्वास कर मानकर से बगैर संपर्क किए व
माल मिले बिना ही संबंधित व्यक्ति को 85 हजार रुपए भेज दिए.
महिला आशीष कुमार द्वारा भेजे गए फर्नीचर और स्कूटी का इंतजार करती रह गई लेकिन सामान नहीं आया.
दूसरे दिन महिला ने मानकर को फोन कर इस घटना की जानकारी दी.
उसने कहा कि उसने आपका फेसबुक हैक किया है
और मैं किसी आशीषकुमार को नहीं पहचानता हूं.
खुद के ठगे जाने का अंदेशा होने पर उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Cyber Police Station – Woman cheated in the name of selling furniture in the name of Facebook friend

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली