पुणे क्राइम न्यूज़ : दत्तवाडी पुलिस स्टेशन – दोस्त के भाग जाने पर गिरोह ने युवक पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दोस्त के भाई के साथ हुए झगड़े को लेकर गिरोह के लोग उसे मारने आए थे. लेकिन उसके भाग जाने की वजह से उसके साथ आए युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. (Pune Crime News)

 

इस मामले में सक्षम विकास शिंदे (उम्र 17, नि. वारजे मालवाडी) ने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अमन झारेकर, समीर हातांगले, अभिजीत पाटिल, प्रमोद कांबले, आदित्य खरात व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. यह घटना सिंहगढ़ रोड के संख्या नंबर 132 में रविवार रात दस बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसका दोस्त आदेश म्हस्के
शिकायतकर्ता के बाइक का पंक्चर ठीक कराने के लिए जा रहे थे.
इसी दौरान उसके पहचान का आरोपी वहां पहुंचे. आदेश म्हस्के के भाई के साथ आरोपी का झगड़ा हुआ था.
इसी बात को लेकर उसने आदेश व शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज करने की शुरुआत की.
यह देखकर आदेश भाग गया. बाइक हाथ में होने के कारण शिकायतकर्ता उनकी पकड़ में आ गया.
उसने कहा आदेश तुम्हारी वजह से भाग गया.
इस तरह की बात कहते हुए लात घूंसों से मारपीट कर
धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
यह घटना देखकर कई लोग वहां जमा हो गए.
उसने धमकी दी कि जमा हुए लोगों में से कोई भी मदद के
लिए आया तो उसे मार डालूंगा. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर डोंगरे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Duttawadi Police Station – Gang tried to kill youths by stabbing them as friends ran away

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली